The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा, जो कहा वो सुन फैन्स इमोशनल हो जाएंगे!

World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने इसको लेकर पहली बार बात की है. फैन्स को लेकर उन्होंने जो कहा, वो काफी इमोशनल करने वाला है.

Advertisement
Rohit sharma, IND VS AUS, world cup
रोहित शर्मा ने फैन्स को किया इमोशनल (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
13 दिसंबर 2023 (Published: 15:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तारीख 19 नवंबर 2023. इस दिन को भारत के 140 करोड़ लोग जल्द से जल्द भुला देना चाहेंगे. खासकर टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट फैन्स. इसी तारीख को इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2023) में हार का सामना करना पड़ा था. ये हार इसलिए और भी ज्यादा दर्द देने वाली थी, क्योंकि टीम इंडिया ने फाइनल मैच से पहले टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की थी. टीम को हार मिली और फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) का इमोशनल चेहरा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पहली बार रोहित शर्मा ने पहली बार बात की है. 

रोहित शर्मा की तरफ से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है. जिसे उनकी फ्रैंचाइज टीम मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है. रोहित शर्मा के मुताबिक इस हार से आगे बढ़ पाना बेहद कठिन रहा है.  उन्होंने कहा,

“शुरुआती कुछ दिन तो मुझे समझ ही नहीं आया कि इससे कैसे उबरूंगा. मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा हौसला बनाये रखा. इस हार को पचा पाना आसान नहीं था. लेकिन जिंदगी चलती रहती है.मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा, लेकिन फिर मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वे हम सभी के प्रयास की सराहना कर रहे थे कि हमने बहुत अच्छा खेला. मैं उन सभी के लिए महसूस करता हूं कि हार के बाद उन्हें कैसा लगा होगा. वे सभी हमारे साथ मिलकर उस वर्ल्ड कप जीत का सपना देख रहे थे.”

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले उस्मान ख्वाजा ने ऐसा क्या किया कि बवाल मच गया?

रोहित ने आगे कहा,

"लोग मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें टीम पर गर्व है. मुझे बहुत अच्छा लगता था. उनके साथ मैं भी दर्द से उबरता गया. आप यही तो सुनना चाहते हैं. लोग जब समझते हैं कि खिलाड़ियों पर क्या बीत रही होगी और वे अपनी हताशा या गुस्सा नहीं निकालते हैं तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. मेरे लिए तो इसके बहुत मायने हैं क्योंकि लोगों में गुस्सा नहीं था. जब भी मिले, उन्होंने प्यार ही बरसाया."

इंडियन टीम के कैप्टन ने कहा, 

"इस पूरे अभियान के दौरान हम जहां भी गए, सबसे पहले स्टेडियम में आने वाले सभी लोगों और घर से इसे देखने वाले लोगों से भी बहुत समर्थन मिला. मैं उस डेढ़ महीने की अवधि में लोगों ने हमारे लिए जो किया है, उसकी सराहना करना चाहता हूं. लेकिन अगर मैं इसके बारे में अधिक से अधिक सोचता हूं, तो मुझे काफी निराशा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सक्षम नहीं थे.''

बताते चलें कि टीम इंडिया के साथ-साथ रोहित शर्मा ने भी पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. रोहित ने टूर्नामेंट की 11 इनिंग्स में 54.27 की औसत से कुल 597 रन बनाए थे. वो विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे.

वीडियो: साउथ अफ्रीका की T20 लीग में भारतीय खिलाड़ी खेलें, AB de वीलियर्स की बात सुनी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement