रोहित थोड़े मोटे लेकिन... हिटमैन की फ़िटनेस एकदम विराट जैसी?
रोहित शर्मा की फ़िटनेस पर बहुत बातें होती हैं. लोग कई बार उनका मजाक भी बनाते हैं. लेकिन टीम इंडिया के फ़िटनेस कोच की मानें तो रोहित उतने ही फ़िट हैं, जितने विराट कोहली.
रोहित शर्मा और विराट कोहली. टीम इंडिया के दो दिग्गज. दोनों ने हाल के सालों में टीम इंडिया को बहुत सारे मैच जिताए हैं. मैच जिताने की बात करें, तो दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते हैं. लेकिन एक चीज है, जिसमें रोहित थोड़े पीछे दिखते हैं. और वो चीज है फ़िटनेस. टीम इंडिया बीते कुछ वक्त से फ़िटनेस पर बहुत जोर दे रही है. खासतौर से विराट कोहली की कप्तानी के दौरान फ़िटनेस पर काफी काम हुआ. विराट ने इस पूरे बदलाव को फ़्रंट से लीड किया.
यो-यो टेस्ट के चलते भी प्लेयर्स को फ़िटनेस पर काम करने की प्रेरणा मिली. ये टेस्ट अनिवार्य होने के बाद टीम इंडिया की फ़िटनेस में काफी सुधार देखने को मिला. लेकिन इन तमाम सुधारों के बीच रोहित शर्मा की फ़िटनेस हमेशा ही सवालों के घेरे में रही. लोगों ने उनकी फ़िटनेस का खूब मजाक बनाया. लेकिन टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच अंकित कलियार ने इस पर अलग ही बात बताई है.
अंकित ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा,
'रोहित शर्मा एक फ़िट प्लेयर हैं. उनके पास अच्छी फ़िटनेस है. वह थोड़े मोटे दिखते हैं लेकिन हमेशा ही यो-यो टेस्ट पास करते हैं. वह विराट कोहली जैसे ही फ़िट हैं. दिखने में वो मोटे लगते हैं लेकिन हमने उन्हें फ़ील्ड पर देखा हुआ है. उनकी चपलता और मूवमेंट कमाल की है. वह सबसे फ़िट क्रिकेटर्स में से एक हैं.'
यह भी पढ़ें: स्पष्टता की जरूरत क्या है... जय शाह ने तमाम रिपोर्ट्स को ये कैसे नकार दिया!
कोहली की बात करते हुए कलियार बोले,
'फ़िटनेस की बात आती है तो विराट सबसे पहले आने वाले उदाहरण हैं. उन्होंने टीम में फ़िटनेस का कल्चर बनाया. जब आपका टॉप प्लेयर इतना फ़िट होता है, तो आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन जाते हैं. वह बाक़ियों में आत्मविश्वास भरते हैं.
जब वह कप्तान थे, उन्होंने पक्का किया कि सारे लोग फ़िट रहें. फ़िटनेस उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उन्होंने टीम में ये कल्चर और अनुशासन तैयार किया. विराट भाई ने पूरा माहौल बनाया और ये तारीफ़ के योग्य है. सारे भारतीय प्लेयर्स के इतना फ़िट होने के पीछे वही कारण हैं.'
कलियार ने शुभमन गिल की भी बात की. उन्होंने कहा कि गिल विराट को ना सिर्फ़ बैटिंग बल्कि फ़िटनेस में भी अपने आइडल की तरह देखते हैं. वह बोले,
'शुभमन बहुत फ़िट हैं. वह ना सिर्फ़ फ़िट हैं बल्कि वह बहुत स्किलफ़ुल प्लेयर भी हैं. इस बात में कोई शक़ नहीं है कि शुभमन विराट भाई से प्रेरित हैं. फिर चाहे ये बैटिंग की बात हो, फ़िटनेस की या फिर स्किल की. शुभमन विराट भाई को फ़ॉलो कर रहे हैं. मुझे यक़ीन है कि शुभमन आने वाले सालों में देश के लिए अच्छा करेंगे.'
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी ब्रेक पर हैं. टीम उनके बिना ही साउथ अफ़्रीका में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ खेलेगी. दोनों ही प्लेयर्स टेस्ट मैचेज़ के लिए वापस आएंगे. इस सीरीज़ के बाद भारत को अफ़ग़ानिस्तान के साथ घर में सीरीज़ खेलनी है.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?