The Lallantop
Advertisement

प्रैक्टिस मैच में भारत जीता, लेकिन रोहित का ये प्रयोग हुआ फ़ेल!

रोहित शर्मा की टीम एडिलेड टेस्ट के लिए सेट है. इन्होंने टूर्नामेंट से पहले इकलौता प्रैक्टिस मैच बेहद आसानी के साथ जीत लिया. रोहित शर्मा ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच खेल लिया. इस मैच में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नहीं खेले.

Advertisement
Rohit Sharma
प्रैक्टिस मैच में नहीं चला रोहित का बल्ला (AP File)
pic
सूरज पांडेय
1 दिसंबर 2024 (Updated: 1 दिसंबर 2024, 19:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एडिलेड टेस्ट से पहले भारत ने इकलौता प्रैक्टिस मैच खेल लिया है. टीम ने ये मैच आसानी से जीता. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच भुलाने लायक रहा. केएल राहुल को ओपनर बना, खुद नंबर चार पर उतरे रोहित इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए.

रोहित शर्मा ने इस मैच में मिडल ऑर्डर में खेलने का फैसला किया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर भारत के लिए ओपन किया. इन दोनों ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 201 रन की साझेदारी की थी. जायसवाल ने यहां 150 रन बनाए, जबकि राहुल के खाते में 77 रन रहे. और यही देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने ओपनर्स से छेड़छाड़ ना करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: जय शाह बने ICC चेयरमैन, पाकिस्तान की चुनौती से कैसे निपटेंगे?

राहुल-यशस्वी ने एक बार फिर अच्छी बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. राहुल 44 गेंदों पर 27 रन बनाकर रिटायर्ड हुए. फिर आई रोहित की बैटिंग. रोहित के सामने ऑस्ट्रेलियन पेसर्स ने खूब शॉर्ट-पिच गेंदें डालीं. लेकिन रोहित का विकेट गिरा ड्राइव लेंथ वाली गेंद पर.

पारी का 21वां ओवर. चार्ली एंडरसन ने ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद डाली. रोहित इसे ड्राइव करने चले गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फ़र्स्ट स्लिप में खड़े फ़ील्डर के हाथों में चली गई. वह तीन रन बनाकर आउट हुए. रोहित के इस तरह आउट होने के बाद, टीम की चिंता बढ़ गई है.

रोहित 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद से बस ओपन ही कर रहे हैं. उस टूर में इन्होंने मेलबर्न और एडिलेड टेस्ट्स में नंबर छह पर बैटिंग की थी. इसके बाद से रोहित लगातार ओपनिंग कर रहे हैं. अगर यहां रोहित ओपन नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें नंबर पांच यह छह पर सेट किया जा सकता है.

कैनबरा में हुए प्रैक्टिस मैच में शुभमन गिल ने नंबर तीन पर बैटिंग की. वह अंगूठे में चोट के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. टीम के लिए नंबर चार पर विराट कोहली खेलते हैं. जबकि इनके बाद ऋषभ पंत आते हैं. अगर रोहित नंबर पांच पर खेलेंगे, तो ऋषभ को नंबर छह पर जाना पड़ेगा. बीते टेस्ट में इस नंबर पर ध्रुव जुरेल खेले थे.

रोहित ने नंबर पांच पर 16 बार बैटिंग की है. इन पारियों में रोहित ने 437 रन बनाए हैं. जबकि नंबर छह पर इनके नाम 1037 रन हैं. बात  कैनबरा प्रैक्टिस मैच की करें, तो बारिश के चलते इसे दो दिन की जगह लिमिटेड ओवर्स का किया गया. शुरू में यह 50-50 ओवर्स का होना था. लेकिन अंत में यह 46-46 ओवर्स का ही हो पाया. रोहित ने टॉस जीत पहले बोलिंग चुन ली.

प्राइम मिनिस्टर इलेवन 240 रन पर सिमट गई. टीम के लिए युवा ओपनर सैम कोंसतास ने 97 गेंदों पर 107 रन बनाए. जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. यशस्वी ने 45, शुभमन गिल ने 50 जबकि नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन जोड़े.

वीडियो: आखिरकार माने मोहसिन. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन समझौते के लिए तैयार दिख रहे हैं.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement