The Lallantop
X
Advertisement

संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- 'मेरे पास बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन...'

T20 world cup 2024 जीत के बाद Rohit Sharma ने संन्यास की घोषणा की थी. इसे लेकर अब उन्होंने फिर Social Media पर पोस्ट किया है.

Advertisement
rohit sharma
रोहित ने T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद संन्यास की घोषणा की थी. (फ़ोटो - इंस्टाग्राम/rohitsharma45)
pic
हरीश
1 जुलाई 2024 (Updated: 9 जुलाई 2024, 15:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2024 का ख़िताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा कर दी है. इस ख़बर को सुनकर जीत की खुशी मना रहे फ़ैन्स अब इमोशनल हैं. इस बीच रोहित शर्मा का जीत और संन्यास को लेकर एक और इमोशनल रिएक्शन सामने आया है (rohit sharma after T20 world cup 2024 win) . रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने जीत के बाद लेटे हुए अपनी फ़ोटो डाली है.

रोहित शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा,

"ये तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं. मेरे पास बहुत सारे शब्द हैं. लेकिन मैं सही शब्द नहीं ढूँढ पा रहा हूँ कि कल का दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है. हालांकि, मैं ऐसा करूंगा और उन्हें शेयर भी करूंगा. लेकिन अभी मैं एक सपने के सच होने का आनंद ले रहा हूं, जो हम में से एक अरब लोगों के लिए सच हो रहा है."

रोहित के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने रिएक्शन दिए. परि नाम की यूज़र ने रोहित की पोस्ट पर कमेंट किया,

"ये हर भारतीय के लिए सपना सच होने जैसा है. हमें जीवन भर की यादें देने के लिए थैंक्यू रोहित."

वहीं एक और यूज़र ने लिखा,

"अब तक के सबसे महान T20 खिलाड़ी और सबसे महान T20 कप्तान. हर चीज़ के लिए कप्तान को धन्यवाद."

ये भी पढ़ें - रोहित, विराट के बाद अब रविंद्र जडेजा ने लिया T20I से संन्यास

वहीं, प्रथमेश नाम के यूज़र ने कमेंट किया,

“ख़ूब प्यार मेरे कप्तान. आपके बुरे समय में भी मैंने कभी आप पर शक नहीं किया. वर्ल्ड कप के लिए शुक्रिया.”

वर्ल्ड कप जीत के तुरंत बाद रोहित ने संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ये उनका आख़िरी गेम था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं इस ट्रॉफ़ी को जीतने के लिए बहुत बेताब था. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इसके बाद रोहित ने PTI से विस्तार से अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया. रोहित ने वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद रिटायरमेंट के फ़ैसले, महेंद्र सिंह धोनी के जीत की बधाई और 2007 T20 वर्ल्ड कप जीत पर विस्तार से बात की. रोहित ने कहा कि इस वर्ल्ड कप को जीतकर एक सर्कल पूरा हुआ है.

बताते दें, T20I में रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम T20I में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. साथ ही वो T20I में सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा ने लिया T20I से संन्यास, कहा- "इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता"

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement