रोहित अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे, लेकिन... मुरली की बात सुन खुश हो जाएंगे रोहित फ़ैन्स!
ODI World Cup 2023 खत्म हो चुका है. लेकिन रोहित शर्मा के भविष्य पर चर्चाएं जारी हैं. रोहित ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे से लीड किया. लेकिन इसके बाद भी उनके अगले वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल हैं. स्पिन लेजेंड मुथैया मुरलीधरन ने इन सवालों के जवाब देने की कोशिश की है.
ODI World Cup 2023 खत्म हो चुका है. लेकिन रोहित शर्मा के भविष्य पर चर्चाएं जारी हैं. रोहित इस वर्ल्ड कप में कमाल का खेले थे. साथ ही उनकी कप्तानी ने भी खूब चर्चा बटोरी. टीम भले फ़ाइनल ना जीत पाई, लेकिन रोहित की कप्तानी और बैटिंग पर बहुत बातें हुईं. रोहित ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे से लीड किया. लेकिन इसके बाद भी उनके अगले वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल हैं.
स्पिन लेजेंड मुथैया मुरलीधरन ने इन सवालों के जवाब देने की कोशिश की है. मुरली ने रोहित की हालिया परफ़ॉर्मेंस की खूब तारीफ की. मुरली ने ये भी भरोसा जताया कि रोहित अभी भी हाई लेवल पर परफ़ॉर्म करने की क्षमता रखते हैं. मुरली की मानें तो भले रोहित 36 साल के हो गए, लेकिन वह अगला वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें विराट कोहली जैसी फ़िटनेस रखनी होगी. जियो सिनेमा से बात करते हुए मुरली बोले,
'आप उनकी वनडे वर्ल्ड कप परफ़ॉर्मेंस देखिए. जिस तरह से उन्होंने शुरुआत कराई, जैसे स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बैटिंग की. वह टूर्नामेंट में कभी भी फ़ेल नहीं हुए. और वह सिर्फ़ 36 साल के हैं, युवा हैं. अगर वह विराट जैसे फ़िटनेस पर ध्यान दें, तो अगला वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: हार्दिक चले मुंबई, लेकिन इस डील में हवाबाजी क्या है?
मुरली ने युवाओं को आगे लाने की बातों पर भी चर्चा की. मुरली ने कहा कि रोहित जैसे अनुभवी प्लेयर्स जब तक फ़िट और परफ़ॉर्म करते रहें, उन्हें खेलते रहना चाहिए. मुरली बोले,
'लोग ऐसी कड़ी बातें क्यों कर रहे हैं कि ये युवाओं को लाने का सही वक्त है. जब तक वे फ़िट हैं और परफ़ॉर्म कर रहे हैं, उन्हें खेलने दो. रोहित ने वनडे में 130 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, ये T20 के लिए भी बुरा नहीं है. वह एक अनुभवी प्लेयर हैं. बस आपको 35 की उम्र के बाद फ़िटनेस पर और मेहनत करनी होती है. अगर वह चाहेगा, तो खेलेगा. मैं सोचता हूं कि वह निश्चित तौर पर एक और वर्ल्ड कप खेलेंगे. यह बात उनके दिमाग में होगी.'
बता दें कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरे थे. और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कमाल किया. कप्तानी से भी और बैटिंग से भी. लेकिन इसके बावजूद, लोगों को लगता है कि वह अगले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित के लिए यह बातें उनकी उम्र और फ़िटनेस को देखते हुए की जाती हैं.
मुरलीधरन जैसे दिग्गज ने ऐसी बातों को नकार दिया है. हालांकि, फ़िटनेस के मामले में मुरली की राय स्पष्ट है. अगर इस लेवल पर खेलना है, तो फ़िटनेस पर काम तो करना होगा. और अभी के हाल देखते हुए रोहित को फ़िटनेस पर काम करने की जरूरत साफ दिखती है. रोहित भले ही ताबड़तोड़ रन बना रहे हों, और कप्तानी में कमाल कर रहे हों. लेकिन फ़िटनेस वाले मामले में वह थोड़े से पीछे हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से इस कारण बाहर जा सकते हैं!