हार्दिक-रोहित की 'लड़ाई' में नया मोड़, अब क्या करेगी वन फ़ैमिली?
Hardik Pandya vs Rohit Sharma मामला बढ़ता दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताब़िक इन दोनों प्लेयर्स ने अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका सबूत किसी के पास नहीं है.
हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा. मुंबई इंडियंस खेमे को लगा था कि छोटे और बड़े भाई जैसे प्रेम से रहेंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. दोनों भाइयों के बीच विवाद लगभग सामने आ चुका है. रोहित और हार्दिक भले ही सामने से कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन हरकतों से साफ है कि दोनों का साथ खेल पाना आसान नहीं होगा. हार्दिक जबसे मुंबई वापस लौटे हैं, वन फ़ैमिली में कुछ ना कुछ ड्रामा चल ही रहा है.
हार्दिक के वापस आने के बाद रोहित से कप्तानी ले ली गई. और हार्दिक को मुंबई का कप्तान बना दिया गया. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने लगातार दो बार IPL Final खेला था. पहली बार में ये लोग जीते थे, जबकि दूसरी बार फ़ाइनल में चेन्नई के हाथों हार मिली. IPL2024 से पहले मुंबई ने हार्दिक को गुजरात से खरीद लिया.
इस मसले पर बहुत विवाद हुआ. फ़ैन्स ने तमाम तरह की बातें कीं. और फिर आया मुंबई के हेड कोच मार्क बाउचर का एक इंटरव्यू. इसमें बाउचर ने बताया कि रोहित से कप्तान क्यों ली गई. बाउचर ने कहा था,
'मैं सोचता हूं कि ये पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित फैसला था. हमने हार्दिक को एक प्लेयर के रूप में वापस लाने का मौका देखा. मेरे लिए यह ट्रांजिशन फ़ेज़ है. भारत में बहुत सारे लोग नहीं समझ पाते हैं, लोग इमोशनल हो जाते हैं. लेकिन आपको इमोशंस इससे अलग रखने होते हैं.
मैं सोचता हूं कि ये क्रिकेट से जुड़ा हुआ फैसला था और ये एक प्लेयर और व्यक्ति के रूप में रोहित का बेस्ट लाएगा. उन्हें एन्जॉय करने और रन बनाने दीजिए.'
यह भी पढ़ें: MI में बग़ावत... मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खुलकर आया रोहित शर्मा का परिवार!
बाउचर ने ये भी कहा कि कप्तानी के दबाव के चलते रोहित की बैटिंग पर असर पड़ रहा था. वह बोले,
'एक चीज जो मैं समझ पाता हूं वो ये है कि रोहित एक कमाल के व्यक्ति हैं. वह सालों से कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छा किया है. अब वह भारत की भी कप्तानी करते हैं. वह जैसे ही कहीं पहुंचते हैं, कैमरा उन पर आ जाता है, वह बहुत व्यस्त रहते हैं और बीते कुछ सीजंस से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
लेकिन कप्तान के रूप में उन्होंने बहुत अच्छा किया है. हमें लगा कि यह उनके लिए प्लेयर के रूप में आने का वक्त है. हमें यक़ीन है कि वह टीम को काफी कुछ दे सकते हैं. और वो कप्तानी की हाइप के बिना चीजों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. वह कप्तानी के बिना उतरेंगे तो शायद उन पर प्रेशर उतना ना रहे और हम रोहित शर्मा का बेस्ट देख पाएं.'
लेकिन इस वीडियो को ज्यादा चर्चा मिली एक कॉमेंट से. कॉमेंट रोहित की पत्नी रितिका का. उन्होंने इस वीडियो पर लिखा,
'इसमें बहुत सारी चीज़ें ग़लत हैं.'
रितिका का ये कॉमेंट देखते ही देखते वायरल हो गया. और फ़ैन्स ने मुंबई इंडियंस को खूब भला-बुरा कहा. अब रोहित-हार्दिक मसले पर एक और अपडेट है. कहा जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया है. हालांकि कुछ लोगों की अलग राय है. इनका कहना है कि दोनों कभी भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो नहीं करते थे.
कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि हार्दिक पहले रोहित को फ़ॉलो करते थे. जबकि रोहित ने कभी भी हार्दिक को फ़ॉलो नहीं किया. यानी इनके मुताब़िक हार्दिक ने रोहित को अनफ़ॉलो किया. अब सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन सामने तथ्य यही है कि ये दोनों प्लेयर्स आज की तारीख में इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फ़ॉलो नहीं करते हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा पर बोले MI हेड कोच उस पर रितिका ने ये कमेंट किया