ऋषभ पंत करेंगे IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी? कोच पॉन्टिंग ने बड़ी बात कह दी!
Delhi Capitals के कोच Ricky Ponting ने Rishabh Pant की फिटनेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. पंत कार एक्सीडेंट के बाद से ही कॉम्पिटेटिव क्रिकेट से दूर हैं.
टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ नया अपडेट आता रहता है. अब दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने पंत की फिटनेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. जिसे सुनकर फैन्स खुश हो जाएंगे.
पॉन्टिंग के मुताबिक पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विकेटकीपिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि वो कप्तानी करेंगे या नहीं, इसको लेकर टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना बाकी है. पॉन्टिंग ने The ICC Review में बात करते हुए कहा,
“हमें एक बड़ा निर्णय जो लेना होगा वो ये है कि अगर ऋषभ पंत फिट हुए तो हम चाहेंगे कि वो टीम की कप्तानी भी करें. लेकिन अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो हम कोशिश करेंगे कि उन्हें कोई और रोल दिया जाए. हमें अभी भी कुछ डिसीजन लेने हैं.”
पॉन्टिंग ने आगे कहा,
“मुझे लगता है कि पूरी दुनिया उन्हें फिर से क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहती है. उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं, जो वास्तव में हमारे लिए काफी उत्साहवर्धक रहा है. वो जिस लेवल पर हैं, उसे वापस पाने के लिए उन्होंने अपने शरीर और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने इन मैचों में से एक में विकेटकीपिंग की है, जबकि बाकी मैचों में उन्होंने फील्डिंग की है. उनकी बल्लेबाजी अब तक कोई मुद्दा नहीं रही है. पिछला 12-14 महीना उनके लिए कैसा गुजरा है, वो बयां कर पाना काफी मुश्किल है.”
बताते चलें कि 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से उत्तराखंड जाते वक्त पंत का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था. उस वक्त वो गाड़ी में अकेले थे और खुद ड्राइव कर रहे थे. इस भीषण एक्सीडेंट में पंत के दाएं घुटने की तीनों लिगामेंट टूट गए थे. जबकि उनकी पीठ में भी काफी चोटें आई थीं. सफल सर्जरी के बाद से पंत बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में विशेषज्ञों की निगरानी में उबर रहे हैं.
Delhi Capitals को हुई थी मुश्किलें
दरअसल IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को अपने कप्तान ऋषभ पंत की कमी खूब खली थी. टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 14 में से केवल 5 मैच ही जीत पाई थी. जबकि 9 मुकाबलों में हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम हर हाल में पंत के पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी की उम्मीद कर रही होगी. उम्मीद है कि जल्द ही वो फिट होकर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेंगे.
वीडियो: रणजी फ़ाइनल में मुंबई टीम की हालत देख सचिन तेंडुलकर ने किसे सुना दिया?