बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुरू होने में कुछ घंटे बाकी हैं. T20 सीरीजजीतने के बाद टीम इंडिया टेस्ट के लिए तैयार है. लिमिटेड ओवर्स टीम में तो KL राहुलही विकेटकीपर थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए टीम दो स्पेशलिस्ट विकेटकीपर्स के साथगई है. ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम पहले टेस्ट में साहाको तवज्जो देगी. लेकिन प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार सेंचुरी मारने वाले पंत को भीहल्के में नहीं लिया जा सकता. ख़ैर ये बात तो 17 दिसंबर को पता ही चल जाएगी कि पहलेटेस्ट में कौन खेलेगा. लेकिन इससे पहले ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच का एक क़िस्सासाझा किया है. पंत ने बताया कि उन्होंने किस घटना से गुस्सा होकर सिर्फ 73 गेंदोंमें सेंचुरी ठोक दी.# जब गुस्साए पंतBCCI की ऑफिशल वेबसाइट से बात करते हुए पंत ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि वहदूसरे दिन सेंचुरी पूरी कर लेंगे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्होंने आखिरीओवर में 22 रन पीटकर सेंचुरी पूरी कर ली. पंत ने कहा, 'जब मैं बैटिंग के लिए गया तोकाफी ओवर्स बाकी थे, इसलिए हनुमा विहारी और मैं एक अच्छी पार्टनरशिप करना चाहते थे.हम जितना हो सके उतनी देर तक बैटिंग करना चाहते थे. मैं बस खुद को ज्यादा से ज्यादावक्त देना चाहता था और धीरे-धीरे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा. जब मैं सेंचुरी की ओर बढ़ा,मुझे लगा कि मुझे कुछ 20 रन और चाहिए. इसपर मेरा पहला रिएक्शन यही था कि मैं इसे आजनहीं पूरा कर पाऊंगा. लेकिन जब पहली बॉल मेरे पेट पर लगी, मुझे गुस्सा आ गया. उसीवक्त मैंने खुद से कहा- अब मुझे कुछ शॉट्स ट्राई करने चाहिए. विहारी आया और मुझसेबोला. सेंचुरी पूरी हो सकती है, तुम्हें इसकी कोशिश करनी चाहिए. या फि कल बैटिंगकरो और आराम से इसे पूरा करो. मैंने कहा- मैं कोशिश करूंगा. अगर मैंने कर लिया तोबढ़िया. फिर उसी फ्लो में बोलर, बोलिंग करता गया और मैं पीटता गया.'🎤 INTERVIEW 🎤: "This 💯 has been a confidence booster for me." 🔝🔥Watch @RishabhPant17 reflect on his & #TeamIndia's performance in the pink-balltour game against Australia A - by @Moulinparikh Full interview 📽️👉https://t.co/kwfLCMuHDp pic.twitter.com/Owme4y1qhx — BCCI (@BCCI) December 14,2020 पंत बीते कुछ महीनों से लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं. इसी के चलते वह टीम इंडियामें अपनी जगह भी पक्की नहीं कर पा रहे. उनका मानना है कि इस सेंचुरी ने उनके लिएटॉनिक जैसा काम किया है.