The Lallantop
X
Advertisement

ऋषभ पंत ने खुद बताया, बैटिंग के वक्त क्यों सेट की बांग्लादेश की फ़ील्डिंग

ऋषभ पंत ने टेस्ट में वापसी कर ली है. और वापसी के साथ ही बैटिंग के वक्त फ़ील्ड सेट करने में बांग्लादेश की मदद करने लगे. अब पंत ने इसके पीछे का कारण भी बताया है.

Advertisement
Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने बताया क्यों सेट की बांग्लादेश की फ़ील्डिंग (AP, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
22 सितंबर 2024 (Updated: 22 सितंबर 2024, 18:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत. लंबे वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे. और क्या कमाल लौटे. पंत की वापसी से लगा ही नहीं कि वह इतने इंतजार के बाद लौटे हैं. उन्होंने ना सिर्फ़ बैटिंग, बल्कि विकेट के पीछे से कॉमेंट्री भी वैसी ही जारी रखी. हालांकि, इस वापसी की सबसे वायरल बात रही उनकी फ़ील्ड सेटिंग. वो भी बांग्लादेश के लिए. अब पंत ने बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. अपनी बैटिंग के वक्त फ़ील्डिंग लगाने में बांग्लादेश की मदद क्यों की.

बात चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन की है. पहला सेशन चल रहा था. शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे. पंत गेंद का सामना करने के लिए एकदम तैयार थे. तभी बांग्लादेश के कप्तान नज़मुल हुसैन शांतो फ़ील्ड सेट करने लगे. और ये देख पंत ने हिंदी में कहा,

'अरे, इधर आएगा एक. भाई, एक इधर.'

हिंदी के तुरंत बाद पंत अंग्रेजी में बोले,

‘वन फील्डर हियर, मिडविकेट.’

यह भी पढ़ें: सेंचुरी से पहले बोर हुए ऋषभ पंत ने चलते मैच में सेट की बांग्लादेश की फ़ील्डिंग

देखते ही देखते पंत का ये वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने इसे खूब शेयर किया. और फिर इसकी चर्चा ब्रॉडकास्टर्स ने भी की. ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहे पूर्व विकेट कीपर सबा करीम ने पंत से पूछा,

'ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है. सेकंड इनिंग्स में तस्किन अहमद बोलिंग करने आ रहे थे. उनके लिए आप क्यों फ़ील्ड सेट करने लगे? बहुत ईमानदार सवाल है. आप बताइए कि बांग्लादेश का कप्तान कौन है, शांतो या ऋषभ पंत? उन्होंने आपकी बात भी मान ली, ऐसा क्यों?'

इसके जवाब में पंत ने स्टूडियो में मौजूद अजय जडेजा का ज़िक्र करते हुए हंसकर कहा,

'ऑफ़ द फ़ील्ड अजय भाई से कभी बात होती है. तो वो कहते हैं कि क्रिकेट तो बेहतर होनी चाहिए ना. कहीं पर भी खेलो. चाहे दूसरी टीम खेले या खुद खेलो. तो वहां पर फ़ील्डर नहीं था. और दो फ़ील्डर एक जगह खड़े थे तो मैंने बोला कि यार इधर फ़ील्डर लगा दो.'

पंत ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली. उनकी इस बैटिंग की तारीफ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भी की. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

'ऋषभ पंत ने वैसी बैटिंग की, जैसी आप ऑस्ट्रेलिया की पिचेज़ पर करते हैं. मुझे उनके द्वारा खेले गए शॉट्स देखना अच्छा लगा क्योंकि बहुत से लोगों ने कहा था कि वह एक्सिडेंट के बाद वापस मैदान पर नहीं आ पाएंगे. हमें उनको क्रेडिट देना होगा क्योंकि उन्होंने चोट के बाद बहुत कड़ी मेहनत की. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ वापस आए और टेस्ट क्रिकेट में जरूरी सबकुछ किया.'

पंत के अलावा इस पारी में शुभमन गिल ने भी सेंचुरी मारी थी. उन्होंने 119 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि भारत की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच को 280 रन से अपने नाम किया. सीरीज़ का अगला टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

वीडियो: IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे पंत, वीडियो वायरल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement