रिंकू सिंह के साथ अन्याय, पूर्व क्रिकेटर ने BCCI से किया बड़ा सवाल!
रिंकू सिंह ना तो आंद्रे रसल हैं और ना ही हार्दिक पंड्या. फिर भी BCCI उनके साथ ऐसा क्यों कर रही है? ये सवाल उठाया है आकाश चोपड़ा ने. चोपड़ा चाहते हैं कि BCCI रिंकू के साथ न्याय करे.
रिंकू सिंह कोई आंद्रे रसल या हार्दिक पंड्या नहीं हैं. इंडियन टीम का मैनेजमेंट उनके साथ गलत कर रहा है. ऐसा हम नहीं, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा कह रहे हैं. आकाश को लगता है कि रिंकू को और ऊपर बैटिंग करनी चाहिए. आकाश का ये बयान साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ भारत की 61 रन की जीत के बाद आया है.
डरबन में हुए इस मैच में संजू सैमसन ने बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. और इसके दम पर भारत ने 20 ओवर्स में 202 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ़्रीका तमाम कोशिशें करने के बावजूद 141 रन तक ही पहुंच पाई. इस मैच में रिंकू ने नंबर छह पर बैटिंग की. और इसी बात से आकाश नाखुश हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
'क्या हम रिंकू के साथ न्याय कर रहे हैं? यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है. मैं ये सवाल क्यों पूछ रहा हूं? आपने उन्हें सबसे पहले टीम में रखा. वह आपके ओरिजिनल चॉइस प्लेयर हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ़ और उससे पहले भी आपकी टीम में थे. जब भी आपने उन्हें बैटिंग में ऊपर भेजा है या उन्हें पावरप्ले में बैटिंग का मौका मिला है, उन्होंने हर बार रन बनाए हैं.'
यह भी पढ़ें: दांव पर गंभीर की नौकरी, रोहित-विराट बचाएंगे या लगेगी लक्ष्मण की लॉटरी?
डरबन T20I में रिंकू ने नंबर छह पर बैटिंग करते हुए 10 गेंदों में 11 रन बनाए. ओवरऑल उन्होंने 27 T20I मैच में 490 रन बनाए हैं. उनके ज्यादातर रन नंबर तीन से नंबर पांच तक में आए हैं. आकाश ने ये भी कहा कि रिंकू सिंह को बैटिंग के लिए ऊपर भेजा जा सकता है. भारत के पास उन्हें नंबर चार पर भेजने का मौका था, लेकिन वो गंवा दिया गया. आकाश बोले,
'उन्होंने हर बार हाफ़-सेंचुरी लगाई है. वह एक क्राइसिस मैन बनकर उभरे हैं. उन्होंने ये हाफ़-सेंचुरीज़ बढ़िया स्ट्राइक रेट से लगाई हैं. इसलिए, ये मौका था. आपने उन्हें नंबर चार पर क्यों नहीं भेजा? क्या कारण है कि आप रिंकू को बस इतना नीचे ही भेजते हैं. हमेशा नंबर छह पर?'
आकाश ने ये भी कहा कि रिंकू आंद्रे रसल या हार्दिक पंड्या जैसे बिग हिटर नहीं हैं. वह मिडल ऑर्डर में पहले आकर भी इनिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं. आकाश बोले,
'मैं ये सवाल सिर्फ़ इसलिए कर रहा हूं क्योंकि रिंकू फ़िनिश कर सकते हैं, लेकिन वह सिर्फ़ एक फ़िनिशर नहीं हैं. यह मेरी समझ है. मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि गेम को कैसे चलाना है. वह छक्के मार रहे हैं, लेकिन वह ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो बस यही करें. वह आंद्रे रसल या हार्दिक पंड्या नहीं हैं.'
बता दें कि रिंकू को हाल ही में KKR ने 13 करोड़ रुपये दे कर रिटेन किया है. इससे पहले उन्हें IPL में खेलने के 50 लाख रुपये मिलते थे. अब रिंकू KKR के सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर्स में से एक बन गए हैं.
वीडियो: Sanju Samson के लिए सच हो गई रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी!