The Lallantop
Advertisement

जलवा-ए-रिंकू सिंह, मारा ऐसा छक्का कि टूट गया शीशा और दिग्गज बोल पड़े...

रिंकू सिंह. फ़ैन्स के नए फ़ेवरेट. रिंकू जब बैटिंग करते हैं, फ़ैन्स का जोश सातवें आसमान पर होता है. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लोग दीवाने हैं. लेकिन इन लोगों को अपने हीरो से एक दिक्कत भी थी.

Advertisement
Rinku Singh, INDvsSA
रिंकू सिंह ने फोड़ डाला (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
12 दिसंबर 2023 (Published: 24:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिंकू सिंह. फ़ैन्स के नए फ़ेवरेट. रिंकू जब बैटिंग करते हैं, फ़ैन्स का जोश सातवें आसमान पर होता है. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लोग दीवाने हैं. लेकिन इन लोगों को अपने हीरो से एक दिक्कत भी थी. रिंकू छक्के-चौके उड़ाने के चक्कर में अभी तक T20I में पचासा नहीं लगा पाए थे. लेकिन अब ये दुख भी दूर हो गया. रिंकू सिंह ने फ़ैन्स का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है. जी हां, अब रिंकू के नाम T20I की पहली फ़िफ़्टी दर्ज हो गई है. उन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ दूसरे T20I मैच में अपनी पहली T20I फ़िफ़्टी जड़ दी.

इस पारी में रिंकू ने नौ चौके और दो छक्के लगाए. अब रिंकू की बैटिंग के हिसाब से पारी में छक्के तो निश्चित तौर पर कम रहे. लेकिन इन कम छक्कों में भी उन्होंने माहौल बना दिया. रिंकू ने अपने दोनों छक्के पारी के आखिरी ओवर में साउथ अफ़्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम को जड़े. यह छक्के 19वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर आए. रिंकू के इन छक्कों में से दूसरा वाला सीधा जाकर मीडिया बॉक्स पर गिरा. और बॉक्स का शीशा तोड़ डाला.

यह भी पढ़ें: BCCI वाले जो बोलते हैं वो तो करते ही हैं, जो नहीं बोलते वो…

BCCI की मीडिया मैनेजर रजल अरोड़ा ने टूटे हुए शीशे की फ़ोटो डालकर X पर लिखा,

'रिंकू का ये छक्का मीडिया बॉक्स में आकर गिरा.'

हालांकि, बारिश के चलते भारतीय टीम अपने पूरे 20 ओवर्स नहीं खेल पाई. बारिश के चलते गेम रुका तो भारत ने सात विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. रिंकू 39 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने सिर्फ़ 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद रिंकू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 70 रन की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: हार्दिक को तो लिया ही, दिल्ली के इन दो दिग्गजों को भी चाहते थे रोहित के इंडियंस!

इससे पहले रिंकू का हाईएस्ट स्कोर 29 गेंद पर 46 रन था. रिंकू ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुई T20I सीरीज़ में भी बढ़िया बैटिंग की थी. उन्होंने इस सीरीज़ की चार पारियों में 175 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे. रिंकू की बैटिंग देख दिग्गजों ने X पर खूब जश्न मनाया. पूर्व क्रिकेटर बद्रीनाथ ने लिखा,

‘रिंकू सिंह द फ़िनिशर को देखना आनंददायक होता है.’

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर लिखते हैं,

‘रिंकू सिंह, वाह. क्या पारी है. अंधी हिटिंग नहीं, नपे-तुले शॉट्स. छक्कों से ज्यादा चौके. इससे उन लोगों से ज्यादा कंसिस्टेंसी मिलती है जो सिर्फ़ छक्के मारने की कोशिश करते हैं.’

पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा,

‘रिंकू ने प्रभावित करना जारी रखा. छक्के मारते हैं, गैप तलाशते हैं. बढ़िया क्रिकेटिंग स्मार्ट.’

वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज इयन बिशप ने लिखा,

‘बढ़िया खेले रिंकू सिंह.’

हालांकि रिंकू की इस पारी के बाद भी भारतीय टीम मैच हार गई. डकवर्थ लुईस नियम के चलते साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए 15 ओवर्स में 152 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन मेजबानों ने ऐसे शुरुआत की जैसे ये रन दस ओवर्स में ही बना लेंगे. तीन ओवर से पहले ही ये लोग 42 रन बना चुके थे.

और ऐसी शुरुआत के बाद वही हुआ, जो होना था. साउथ अफ़्रीका ने पांच विकेट खोकर ही मैच अपने नाम कर लिया.

 

वीडियो: रिंकू सिंह डेब्यू पर ही बन गए प्लेयर ऑफ द मैच

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement