रिंकू सिंह ने पांच छक्के कूट गुजरात को हराया, दनादन मीम्स वायरल!
'फ्लॉवर समझे क्या, फॉयर है मै!'
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने IPL के इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में KKR ने पिछली साल की विजेता गुजरात टाइटन्स को हराया. पूरे मैच की कहानी एक ओवर में आकर सिमट गई.
मैच का आखिरी ओवर. यश दयाल बॉलिंग कर रहे थे. और जीतने के लिए कोलकाता को 29 रन चाहिए थे. पहली बॉल पर उमेश यादव ने सिंगल लिया, और क्रीज़ रिंकू सिंह के हवाले कर दी. सेंटरस्टेज रिंकू ने संभाला. इस लड़के ने पहले भी कुछ आतिशी पारियां खेली हैं. पर पांच बॉल में 28 रन बनाना आसान नहीं होता है.
पर रिंकू पर शायद युवी पाजी का भूत आ गया था. धनाधन छक्के मारे. चार छक्के और एक चौके से जो मैच जीता जा सकता था, वो मैच पांच छक्के लगातार जिताया. वो भी एक-के-बाद-एक. पहली तीन बॉल फुलटॉस आई थी. पर आखिरी दो बॉलर्स पर स्लोअर वन को पिक करना और उसे छक्के में बदलना मुश्किल काम था. पर रिंकू अलग ही ज़ोन में थे. शानदार बैटिंग. शानदार हिटिंग.
इससे पहले, यानी 19वें ओवर की आखिरी दो बॉल पर रिंकू भाई ने एक चौका और छक्का जड़ा था. हिसाब लगाकर देखिए. आखिरी के सात बॉल में भाई ने 40 रन कूट दिए! क्या पता, थोड़ी देर और ऐसा चलता तो युवी पाजी का 12 बॉल में पचासा वाला रिकॉर्ड टूट जाता.
इससे पहले IPL में आखिरी ओवर में 23 रन चेज़ किए गए थे. अब रिंकू ने 29 रन चेज़ कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिंकू क्रीज़ पर कुटाई कर रहे थे. और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फै़न्स अपनी अलग पारी खेल रहे थे. ऐसे-ऐसे मीम्स वायरल हुए हैं, क्या बताया जाए! इन लोगों ने मौज कर दी. एक-एक करके बताते हैं.
ये तो रहे सारे मीम्स. अगर आपको ये जानना है कि रिंकू सिंह कौन हैं और क्रिकेट से उनका रिश्ता कब और कैसे शुरू हुआ, तो आप उनकी पूरी कहानी यहां पढ़ सकते हैं.
वीडियो: Dhoni ने पहले CSK को जिताया और फिर...