The Lallantop
Advertisement

RCB का हिंदी X अकाउंट क्या बना कन्नड़ फैन्स ने हश्र उठा दिया, कोहली के वीडियो से भी खुश नहीं

Royal Challengers Bengaluru Hindi अकाउंट पर फिलहाल 2600 से कुछ ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अकाउंट से कुल 5 पोस्ट किए गए हैं.

Advertisement
RCB fans not happy after team management creates hindi X account
फैन्स का मानना है कि RCB का फैन बेस कन्नड़ भाषी है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
28 नवंबर 2024 (Updated: 28 नवंबर 2024, 16:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

24 और 25 नवंबर को IPL 2025 Auction आयोजित किए गए. मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपने-अपने हिसाब से प्लेयर्स के लिए बिड की. RCB फैन्स की नजरें उनके टीम मैनेजमेंट पर थीं. फ्रेंचाइजी ने इस बार ऑक्शन में कुल 22 खिलाड़ी खरीदे. इससे पहले टीम ने विराट कोहली सहित तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. ऑक्शन के बीच RCB की टीम विवादों में भी घिर गई. ये विवाद उनके सोशल मीडिया हैंडल को लेकर उठा (RCB Hindi X account).

दरअसल, मेगा ऑक्शन से पहले RCB की सोशल मीडिया टीम का X पर एक अकाउंट बनाया गया. ये अकाउंट हिंदी भाषी लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाया गया था. टीम मैनेजमेंट ने इस अकाउंट का नाम 'Royal Challengers Bengaluru Hindi' रखा है. लेकिन अकाउंट सामने आते ही RCB के कन्नड़ फैन्स ने टीम मैनेजमेंट के इस कदम की आलोचना शुरू कर दी.

Royal Challengers Bengaluru Hindi अकाउंट पर फिलहाल 2600 से कुछ ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अकाउंट से कुल 5 पोस्ट किए गए हैं. पहला पोस्ट विराट कोहली द्वारा जारी किया गया एक संदेश था. इस पोस्ट को अब तक लगभग 2 लाख लोग देख चुके हैं. लेकिन कन्नड़ फैन्स खुश नहीं हैं. उन्होंने कन्नड़ भाषी प्रशंसकों पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है.

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराया. तो कइयों ने ऑनलाइन याचिका भी शुरू की है, जिसमें RCB मैनेजमेंट के इस फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया गया है. फैन्स का मानना है कि RCB का फैन बेस कन्नड़ भाषी है. ऐसे में उसे हिंदी की बजाय स्थानीय भाषा में ही ट्वीट करना चाहिए. एक फैन ने X पर लिखा,

“गर्व से भरे एक कन्नड़ और बेंगलुरु स्थित RCB फैन के रूप में ये देखकर निराशा होती है कि हमारी फ्रेंचाइजी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हिंदी का उपयोग कर रही है. बेंगलुरु कन्नड़ संस्कृति और भाषा का प्रतिनिधित्व करता है, और RCB को अपने संचार में कन्नड़-अंग्रेजी को प्राथमिकता देकर इसका सम्मान करना चाहिए.”

हिंदी अकाउंट को लेकर नाराजगी इतनी है कि एक सज्जन ने तो इसे डिलीट करने की बात कह दी. लिखा,

“जब तक ये हिंदी X हैंडल डिलीट नहीं होता, इस टीम के लिए कोई सपोर्ट नहीं.”

एक शख्स ने लिखा,

“एक काम करिए, अपनी टीम के नाम से बेंगलुरु हटा लीजिए. इसे रॉयल चैलेंजर्स हिंदी कर लीजिए.”

RCB के इस X अकाउंट पर IPL ऑक्शन में खरीदे गए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन का AI वीडियो भी शेयर किया गया. वीडियो में बैटर फैन्स का हिंदी में शुक्रिया कर रहे हैं.

बता दें कि RCB ने ऑक्शन ने कुल 119.25 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके पास अभी भी 75 लाख रुपये बचे हैं. टीम ने कुल 22 खिलाड़ी खरीदे, जिनमें 8 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. टीम ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं ऑक्शन में मैनेजमेंट ने पेस बॉलर भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. जोश हेजलवुड ने 12.50 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.

इसके अलावा फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये, लिविंग्स्टन को 8.75 करोड़ रुपये, टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा.

वीडियो: IPL Auctions: RCB ने क्या किया कि Mumbai Indians को फायदा हो गया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement