कहानी फुटबॉल मैदान में घुटना तोड़ने के बाद RCB को जिताने वाले रजत पाटीदार की!
इसी साल की 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में IPL 2022 के लिए ऑक्शन टेबल लगी. कई खिलाड़ी खरीदे और बेचे गए. कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा. जो खिलाड़ी उस दिन नहीं खरीदे गए, उनमें से ज्यादातर आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं. इसकी खैर-ख़बर बहुत नहीं है. लेकिन उस टेबल से बिना बोली लगे लौटा एक खिलाड़ी IPL के इतिहास में अपना नाम अमर कर गया है.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
IPL 2022: रियान पराग पर ट्विटर वासियों ने उठाए सवाल, देखिए कैसे हुए ट्रोल