रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया, ग्रुप डी के रिजल्ट में उम्मीदवारों के100 में से 111 नंबर कैसे आ गए?
समझिए नॉर्मलाइज़ेशन से 148 या 999 नंबर कैसे आ सकते हैं?
अर्पित
12 मार्च 2019 (Updated: 12 मार्च 2019, 09:42 IST)
रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी की परीक्षा पर कई सवाल उठ रहे थे. 100 में से 100 से ज्यादा नंबर आने पर. उम्मीदवारों के रिज़ल्ट के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे थे जिनमें 109, 111 से लेकर 134, 148 और 999 नंबर के स्क्रीनशॉट्स भी थे. 6 मार्च को रेलवे बोर्ड ने इस मामले में सफाई दी और पूरे गुणाभाग को समझाया. तो फिर देखिए कि कैसे नॉर्मलाइज़ेशन से 148 या 999 नंबर कैसे आ सकते हैं?