टीम इंडिया में चुने जाने के बाद क्या बोले राहुल त्रिपाठी?
राहुल को मिला लगातार अच्छे प्रदर्शन का फल.
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi). IPL 2022 में जिन खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उसमें राहुल त्रिपाठी भी शामिल थे. और इस चर्चा की शुरुआत राहुल के नीलामी में मोटी रकम में खरीदे जाने से हुई थी. शुरू में लोग कह रहे थे कि राहुल को ज्यादा ही पैसे मिल गए. लेकिन IPL 2022 में उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाज़ी की, आलोचक भी इस बल्लेबाज़ के फैन बन गए.
और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि त्रिपाठी इंडिया खेलना डिजर्व करते हैं. और आखिरकार आयरलैंड के खिलाफ आगामी दो T20 मैच के लिए उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आ ही गया. इस ख़बर के सामने आने के बाद राहुल त्रिपाठी बेहद खुश हैं.
दरअसल आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो T20 मुकाबलों में टीम के ज्यादातर सीनियर्स नहीं खेलेंगे. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. जिसमें रांची में जन्मे राहुल त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. टीम सेलेक्शन की ख़बर आने के बाद न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए राहुल ने कहा,
भड़के थे फैंस‘यह एक बहुत बड़ा अवसर है, एक सपना सच होने जैसा और मैं इसकी सराहना करता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि सेलेक्टर्स और बाकी सभी ने मुझ पर विश्वास किया. मैंने जो भी मेहनत की है उसका मुझे इनाम मिला है. अगर मुझे खेलने का मौका मिला तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’
दरअसल IPL2022 में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के बाद भी राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. और इसे लेकर फ़ैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. सोशल मीडिया पर खासा बवाल हुआ. राहुल के साथ लोग संजू सैमसन को भी टीम से बाहर रखने पर काफी बात कर रहे थे. सेलेक्शन कमिटी की खूब आलोचना हुई. और फिर जब बुधवार, 15 जून को आयरलैंड के लिए टीम का ऐलान हुआ, तो दोनों खिलाड़ियों को इसमें जगह मिल गई.
कमाल का रहा था प्रदर्शनIPL के 2017 सीज़न में राहुल पहली बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते नजर आए थे. उन्होंने पहले ही सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैच में 146.44 के स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए. वहीं इस बार IPL ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें 8.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. राहुल ने अपने प्रदर्शन से इस खर्च को सही साबित किया. IPL 2022 के 14 मैच में उन्होंने 37.54 की औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाये थे.
आयरलैंड दौरे के लिए T20 टीम इस प्रकार हैहार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?