राहुल द्रविड़ का नया रोल, BCCI ने ना रोका तो ये करेंगे द्रविड़!
राहुल द्रविड़. टीम इंडिया के पूर्व कोच. पूर्व इसलिए, क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट World Cup 2023 Final के बाद खत्म हो चुका है. और अभी तक उन्होंने BCCI के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन किया है.
राहुल द्रविड़. टीम इंडिया के पूर्व कोच. पूर्व इसलिए, क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट World Cup 2023 Final के बाद खत्म हो चुका है. और अभी तक उन्होंने BCCI के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन किया है. रिपोर्ट्स हैं कि द्रविड़ IPL फ़्रैंचाइज़ लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से जुड़ सकते हैं. हालांकि, ये तभी होगा जब द्रविड़ टीम इंडिया के साथ दोबारा ना जुड़ने का फैसला करें.
राहुल द्रविड़ 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से जुड़े थे. उन्हें दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. ये कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक था. BCCI के उस वक्त के प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली और मौजूदा सचिव जय शाह ने मिलकर, द्रविड़ को इस रोल के लिए मनाया था. द्रविड़ ने रवि शास्त्री की जगह ली थी. हालांकि द्रविड़ के आने के बाद भी टीम इंडिया का हाल पुराना ही रहा. ICC इवेंट्स में टीम फिर नाकाम रही. जबकि द्विपक्षीय सीरीज़ में उनका दबदबा कायम रहा.
# Rahul Dravid Futureटीम इंडिया अभी तीनों फ़ॉर्मेट्स में वर्ल्ड नंबर वन है. टीम ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दस मैच जीते थे. हालांकि, फ़ाइनल मैच में उन्हें हार मिली. अब दैनिक जागरण का दावा है कि BCCI और द्रविड़ के बीच मीटिंग होगी. इसके बाद तय होगा कि आगे क्या किया जाए. हालांकि, इस बात की संभावना कम ही है कि द्रविड़ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाएंगे. दरअसल द्रविड़ अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. लेकिन टीम इंडिया के साथ कम करते हुए यह संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: रोहित अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे, लेकिन... मुरली की बात सुन खुश हो जाएंगे रोहित फ़ैन्स!
और इसीलिए IPL फ़्रैंचाइज़ के लिए उन्हें साथ जोड़ना आसान होगा. IPL बस दो महीने के लिए होता है. इससे द्रविड़ अपने परिवार के साथ भी वक्त बिता पाएंगे. LSG शुरू से ही द्रविड़ को साथ जोड़ना चाहती थी. लेकिन टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने के चलते द्रविड़ LSG के साथ नहीं आए. अगर वह टीम इंडिया से अलग होते हैं, तो LSG निश्चित तौर पर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
LSG में अभी मेंटर की पोस्ट खाली भी है. गौतम गंभीर ने हाल ही में ये पोस्ट छोड़ी है. वह वापस कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए हैं. गंभीर ने सात सात तक इस टीम की कप्तानी की थी. LSG ने हेड कोच एंडी फ़्लॉवर की जगह जस्टिन लैंगर को जोड़ा है. सब सही रहा तो इस सीजन लैंगर के साथ द्रविड़ भी लखनऊ के डगआउट में दिखेंगे.
जागरण का ये भी दावा है कि द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ भी चर्चा कर रहे हैं. द्रविड़ ने सालों तक इस फ़्रैंचाइज़ के लिए खेला था. बाद में वह इनके मेंटॉर भी रहे थे. हालांकि राजस्थान इस रेस में अभी लखनऊ से पीछे है. दूसरी ओर द्रविड़ गए, तो भारतीय टीम के अगले कोच वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे. ऐसी रिपोर्ट्स हैं. लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट अकैडमी के हेड हैं. साथ ही वह हाल के महीनों में द्रविड़ के रेस्ट लेने पर टीम इंडिया के हेड कोच की पोजिशन भी संभाल रहे थे. BCCI का मानना है कि NCA से जुड़े रहने के चलते लक्ष्मण को सारी चीजें पता हैं, वह एक आइडल कैंडिडेट होंगे.