टेनिस लेजेंड रफाएल नडाल ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में मिली हार, फिर दी इमोशनल स्पीच
Rafael Nadal Retires: टेनिस स्टार Rafael Nadal के शानदार करियर का अंत हो गया है. नडाल ने डेविस कप मुकाबले में Netherlands के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला. इस मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा.
टेनिस के ‘वन ऑफ दि ऑल टाइम ग्रेट’ रफाएल नडाल (Rafael Nadal Retirement) ने 19 नवंबर को अपने पेशेवर करियर का आखिरी मैच खेला. स्पेन के मैलागा में होम ग्राउंड पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में उनके शानदार करियर का अंत हो गया. हालांकि, इस मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा. यह डेविस कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का एक मैच था. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हार मिली. जिसके बाद नडाल के फाइनल खेलने की उम्मीदें धाराशाई हो गईं.
रफाएल नडाल ने पिछले महीने अक्टूबर में ही रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि डेविस कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. नडाल डेविस कप में अपना आखिरी मैच खेलने से पहले इमोशनल नजर आए. नेशनल एंथम के दौरान नडाल की आंखों से आंसू निकल रहे थे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. नडाल जब आखिरी बार अपने फैन्स को संबोधित करने के लिए कोर्ट पर उतरे. पूरे मैदान में 'राफा' 'राफा' के नारे गूंजने लगे. नडाल ने कहा,
टाइटल्स नंबर्स वहां हैं. लेकिन जिस तरह से मैं ज्यादा याद किया जाना चाहता हूं, वह एक अच्छे इंसान के रूप में है. एक बच्चा जिसने अपने सपनों को फॉलो किया. और जितना मैंने सपने में देखा था, उससे कहीं ज्यादा हासिल किया.
नडाल ने आगे कहा,
सच तो यह है कि कोई भी इस पल तक नहीं पहुंचना चाहता. मैं टेनिस खेलने से थका नहीं हूं. लेकिन मेरा शरीर अब आगे खेलने की इजाजत नहीं देता. इसलिए मुझे इस स्थिति को स्वीकारना होगा. ईमानदारी से कहूं तो अपने शौक को करियर बनाने में सक्षम होने और अपनी कल्पना से कहीं ज्यादा समय तक खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं जीवन और मेरे पीछे मौजूद सभी लोगों का आभारी हूं.
समारोह समाप्त होने के बाद नडाल ने अपने साथियों को गले लगाया. और दोनों हाथ हिलाते हुए अंतिम बार भीड़ का अभिवादन करते हुए कोर्ट से बाहर चले गए.
आखिरी मुकाबले में मिली हारअपने आखिरी मुकाबले में नडाल को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हार मिली. नडाल को विश्व के 80 वें नंबर के खिलाड़ी बोटिक वान डे जैंडशुल्प ने शिकस्त दी. नडाल ने मुकाबले के शुरुआत में अच्छी फॉर्म दिखाई. वो पहला गेम जीतने में सफल रहे. और पहले सेट में अपनी पकड़ बनाए रखी. एक समय पहले सेट में वे 4-3 से आगे थे. लेकिन वैन डे जैंड्सचुल्प ने उनकी सर्विस तोड़कर 5-4 की बढ़त बनाई. और फिर 6-4 से सेट जीत लिया. मैच के बाद रफाएल नडाल ने बताया कि डेविस कप के पहले मुकाबले में भी उनको हार मिली थी. और आखिरी मैच में भी उनको हार मिली. इसी के साथ एक चक्र पूरा हुआ.
टेनिस सिंगल्स इतिहास के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ीरफाएल नडाल टेनिस सिंगल्स में नोवाक जोकोविच के बाद दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं. जोकोविच ने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. उसके बाद रफाएल नडाल का नंबर है. उनके खाते में 22 ग्रैंडस्लैम है. जिनमें 14 फ्रेंच ओपन, चार यूएस ओपन और दो ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब शामिल हैं. नडाल ने 24 साल की उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम (एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतना) हासिल किया. ऐसा करने वाले नडाल ओपन एरा के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. फ्रेंच ओपन में उनका दबदबा बेजोड़ रहा है. फ्रेंच ओपन फाइनल में उनका रिकॉर्ड परफेक्ट 14-0 का है. और ओवरऑल 112-4 का रिकॉर्ड. यानी फ्रेंच ओपन में नडाल सिर्फ 4 मैच हारे हैं. जिसके चलते उनको लाल बजरी (क्ले कोर्ट) का बादशाह कहा जाता है.
वीडियो: Rafael Nadal Retirement: किस्से टेनिस महारथी रफाएल नडाल के, चाचा ताऊ की लड़ाई ने उन्हें कैसे चैम्पियन बना दिया!