Rafael Nadal Retirement: किस्से टेनिस महारथी रफाएल नडाल के, चाचा ताऊ की लड़ाई ने उन्हें कैसे चैम्पियन बना दिया!
नडाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अगले महीने यानी नवंबर 2024 में होने वाला डेविस कप फाइनल्स उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
Advertisement
स्पेन देश की खूबसूरती हमने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म में देखी है. जिसमें ऋतिक, फरहान और अभय देओल, कभी टमाटर की बारिश में नहा रहे थे तो कभी सांडों के आगे भाग रहे है. पिक्चर को देखने पर पता चला कि इस देश के टमाटर और सांड दोनों बहुत मशहूर हैं. ऐसे ही यहां फुटबॉल और एक टेनिस स्टार इन सांडों-ला टोमैटिना (टमाटर वाले फेस्टिवल) से ज्यादा फेमस हैं. प्लेयर सॉरी उस दिग्गज प्लेयर का नाम है, रफाएल नडाल (Rafael Nadal), जिन्होंने टेनिस को अलविदा कह दिया है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.