The Lallantop
X
Advertisement

ट्विटर की 'शर्मनाक हरकत' देख भड़के रोहित शर्मा के फ़ैन्स!

ट्विटर ने ये क्या कर दिया.

Advertisement
Rohit sharma, TWITTER, Rohit sharma troll
रोहित शर्मा को किया जा रहा ट्रोल (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
6 अक्तूबर 2022 (Updated: 6 अक्तूबर 2022, 19:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान. हाल के दिनों में टीम इंडिया और रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनकी कप्तानी में टीम फिलहाल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है. जहां पिछले वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन को भुलाकर टीम की कोशिश इस साल ट्रॉफी जीतने पर होगी.

हालांकि टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ही ट्विटर पर कुछ ऐसा दिखा है जिससे इंडियन टीम के फ़ैन्स काफी गुस्से में हैं. दरअसल ट्विटर पर अपने फेवरेट प्लेयर्स के लिए फ़ैन्स अक्सर उनके नाम के साथ GOAT की इमोजी ट्रेंड करवाते हैं. ये उनका अपने फेवरेट प्लेयर्स के लिए सम्मान होता है. लेकिन रोहित शर्मा के नाम के साथ एक ऐसी शर्मनाक इमोजी ट्रेंड हो रही है, जिसे देखकर इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स में काफी गुस्सा है.

# Rohit के नाम के साथ Pig इमोजी हो रही ट्रेंड

हाल के दिनों में रोहित शर्मा की बैटिंग औसत दर्जे की रही है. जिस वजह से इंडियन टीम के कप्तान लगातार आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बुरा-भला कहा जा रहा है. और इसी दौरान ट्विटर पर एक ऐसा संभावित ग्लिच आ गया है, जिसमें रोहित के नाम के साथ सुअर (Pig) की इमोजी ट्रेंड हो रही है. उनके इस हैशटैग को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. जिसको लेकर इंडियन टीम और रोहित शर्मा के फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

# Rohit के फ़ैन्स हुए नाराज

कई ट्विटर यूजर इस हैशटैग को शेयर ना करने की गुहार भी लगा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा,

‘कृपया इस हैशटैग को ट्रेंड कराना बंद करें. वह हमारी नेशनल टीम के कप्तान हैं. दुर्भाग्यवश यह हैशटैग पूरे भारत में 27वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. कृपया इसको ट्रेंड ना होने दें.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘कृपया इस तरह के टैग को बढ़ावा ना दें’

एक और यूजर ने लिखा,

'कृपया इस हैशटैग का यूज ना करें. चाहे आप उन्हें पसंद करें या ना करें, लेकिन वो हमारी टीम के कैप्टन हैं.'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस हैशटैग का उपयोग न करें. जो लोग भी इसका यूज कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.’
 

ये ट्रेंड चूंकि काफी घंटों से चल रहा है, लेकिन अभी तक ट्विटर की तरफ से इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं, तो वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस तरह के हैशटैग का ट्रेंड करना वाकई में अस्वीकार्य है.

दीपक चाहर की बोलिंग में ये मोमेंट कमाल का था

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement