भारत का मैच UAE में कराने के लिए पाकिस्तान को अलग से पैसा मिलेगा, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. ICC इसके लिए PCB को मनाने की भरसक कोशिश कर रहा है. खबर है कि ICC ने PCB को अतिरिक्त आर्थिक सहयोग का ऑफर दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी चैंपियन्स ट्रॉफी के वैन्यू को लेकर हस्तक्षेप किया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से हाइब्रिड मॉडल में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी कराने की मांग की है. हालांकि, इस खबर की चर्चा पहले से भी थी लेकिन अब ICC ने शेड्यूल में एडजस्टमेंट और भारत के मैच UAE में खेले जाने की शर्त मानने के बदले PCB को आर्थिक सहायता देने की बात की है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 नवंबर को ICC इस मामले को लेकर एक मीटिंग करने वाली है. इसके बाद कोई ठोस फैसला लिया जाएगा. PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि PCB हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए उसे अतिरिक्त आर्थिक सहयोग का ऑफर दिया गया है. PCB से कहा गया है कि वो भारत के मैच UAE में कराएं. और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल मुकाबला दुबई में कराया जाए.
PTI ने रिपोर्ट किया है कि PCB अब तक ऐसे किसी भी बदलाव का विरोध करता रहा है. PCB ने कहा है कि अगर भारत, पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है तो ये उनकी समस्या है. क्योंकि बाकी के 6 प्रतिभागी देशों को पाकिस्तान में खेलने से कोई समस्या नहीं है. एक दूसरे सूत्र का हवाला देते हुए एजेंसी ने लिखा है कि PCB इस बात पर भी जोर दे रहा है कि अगर वो हाइब्रिड मॉडल पर सहमत भी हो जाता है तो भी पाकिस्तान और भारत के बीच ग्रुप (स्टेज) मैच और फाइनल मैच लाहौर में ही होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर ये कैसी मांग!
भारतीय टीम ने सालों से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. सुरक्षा कारणों से टीम वहां नहीं जाती. इस बार भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसके लिए सहमत नहीं है. इससे पहले, PCB को पिछले साल एशिया कप के लिए भी हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा था, क्योंकि फाइनल सहित अधिकांश मैच श्रीलंका में खेले गए थे.
PCB ने अभी जो संभावित शेड्यूल तैयार किया है उसके अनुसार चैंपियंस लीग के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने हैं. भारत-पाकिस्तान का मैच 1 मार्च 2025 को लाहौर में होना है. टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 को शुरू होना है. कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाएगा. संभावित शेड्यूल के मुताबिक, 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फाइनल मैच होना है. सुरक्षा कारणों से भारत के सारे मैच के लाहौर स्टेडियम में तय किया गया है. PCB करोड़ों रुपयों लगाकर अपने स्टेडियम अपग्रेड कर रही है.
वीडियो: भारत पाकिस्तान विश्व कप में खेलने के लिए अब पाकिस्तान ये चाहता है!