The Lallantop
Advertisement

जय शाह से बहुत उम्मीदें लगाए बैठा है, गुस्साया पाकिस्तान!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाराज़गी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. उन्हें BCCI का रवैया पसंद नहीं आ रहा. लेकिन साथ ही उन्हें BCCI के सेक्रेटरी जय शाह से बहुत उम्मीदें भी हैं. क्यों है नाराज़गी और क्या हैं उम्मीदें? जानिए.

Advertisement
Mohsin Naqvi, Jay Shah
मोहसिन को जय शाह से बहुत उम्मीदें हैं (File)
pic
सूरज पांडेय
28 नवंबर 2024 (Updated: 28 नवंबर 2024, 19:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI वाले इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहते. बोर्ड लगातार इस स्टैंड पर कायम है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. और इस बात से PCB बहुत नाराज़ है. इनका तर्क है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगातार भारत आती रहती है, ऐसे में भारत को भी पाकिस्तान दौरे पर आना चाहिए.

दरअसल लंबे वक्त से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है. लेकिन दोनों देश इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इवेंट्स में साथ खेलते रहे हैं. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारत आई थी.

यह भी पढ़ें: BCCI ने शमी के सामने रख दी शर्त, ऑस्ट्रेलिया जाना है तो…

जबकि भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया गया. भारत के मैच श्रीलंका में हुए. साथ ही टूर्नामेंट के बाक़ी अहम मैच भी यहीं कराए गए. एशिया कप के लिए BCCI ने स्पष्ट कहा था कि भारत सरकार, अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती.

और वो सरकार की लाइन से अलग नहीं जा सकते. इसी के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया. अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में होनी है और BCCI ने पहले ही ICC को चिट्ठी लिख बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

इस बात से PCB बहुत नाखुश है. इनके चीफ़ मोहसिन नक़वी लगातार इस मसले पर बयान दे रहे हैं. ऐसे ही एक ताजा बयान में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि पाकिस्तान लगातार भारत पहुंचे, और भारतीय टीम यहां एक बार भी ना आए. वह बोले,

'ये संभाव नहीं है कि पाकिस्तान लगातार भारत जाकर हर इवेंट में खेलता रहे. जबकि भारतीय अथॉरिटीज़ अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने नहीं भेजना चाहती. हम ऐसी असमान स्थिति में नहीं रह सकते.'

ICC ने इस मामले में PCB को हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने की सलाह दी है. इसमें भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. जबकि बाक़ी टीम्स के मैच पाकिस्तान में ही कराए जाएंगे. लेकिन PCB इसे स्वीकार नहीं कर रही है. रिपोर्टस के मुताबिक शुक्रवार को ICC इस मामले में एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करेगी. इसमें वोटिंग के जरिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा.

नक़वी को यक़ीन है कि ये फैसला उनके पक्ष में होगा. नक़वी बोले,

'मैं बस इस बात का यक़ीन दिला सकता हूं कि मीटिंग में जो कुछ भी होगा, हम अच्छी ख़बर के साथ लौटेंगे. और फैसला हमारे लोगों को स्वीकार होगा.'

जानने लायक है कि BCCI सेक्रेटरी जय शाह अगले महीने से ICC चेयरमैन की पोस्ट संभालेंगे. नक़वी ने उम्मीद जताई कि वह ICC को फायदा पहुंचाने वाले फैसले लेंगे. नक़वी बोले,

'जय शाह दिसंबर में ऑफ़िस का काम संभालेंगे. मुझे यक़ीन है कि जब वह BCCI से ICC जाएंगे, वह ICC के फायदे की बात सोचेंगे. वो सोचेंगे कि इसमें उनका योगदान क्या हो सकता है. जब भी कोई ऐसी जिम्मेदारी संभाले, तो उसे सिर्फ़ उस संस्था के फायदे की बात सोचनी चाहिए.'

बता दें कि पाकिस्तान में अभी हालात ठीक नहीं हैं. IANS के मुताबिक देश में जारी प्रदर्शनों के चलते श्रीलंका ए की टीम अपना टूर बीच में ही खत्म कर, वापस जाने का प्लान कर रही है.

वीडियो: ललित मोदी ने CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर मैच फिक्स करने के आरोप लगाए, क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement