The Lallantop
X
Advertisement

कोई भी हमें परेशान... ICC से जय शाह वाली BCCI की शिकायत कर रहा है पाकिस्तान!

BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है. PCB चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने यहां कराने पर अड़ी हुई है. और अब इन्होंने BCCI के खिलाफ़ ICC में चिट्ठी भी लिख दी है.

Advertisement
Jay Shah
BCCI सेक्रेटरी जय शाह जल्दी ही ICC चेयरमैन बनने वाले हैं (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
18 नवंबर 2024 (Updated: 18 नवंबर 2024, 23:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PCB बनाम BCCI जंग खिंचती दिख रही है. BCCI ने साफ कर दिया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. जबकि पाकिस्तान की जिद है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा. यानी भारत को वहां जाना ही पड़ेगा.

अब इस मसले पर PCB चीफ़ मोहसिन नक़वी ने फिर बयान दिया है. नक़वी ने जोर देकर कहा है कि कोई भी उन्हें परेशान नहीं कर सकता है. PCB ने ICC को चिट्ठी लिखकर भारत के पाकिस्तान ना आने के पीछे के कारण पूछे हैं.

यह भी पढ़ें: पहले फ़ेल तो होने दो... सरफ़राज़ के आलोचकों को दादा की दो टूक!

पाकिस्तान में लोकल रिपोर्टर्स से बात करते हुए नक़वी ने ये भी कहा कि ICC को अपनी 'विश्वसनीयता' के बारे में सोचना चाहिए. नक़वी को यक़ीन है कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा. नक़वी ने कहा,

'हम पक्का करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में खेली जाए. हमने ICC को चिट्ठी लिख दी है, हमें जवाब का इंतजार है. हम ICC से बात कर रहे हैं. हमारा मानना है कि खेल और राजनीति को एकसाथ मिक्स नहीं करना चाहिए. मैं बस पॉजिटिव रिज़ल्ट की उम्मीद कर रहा हूं.

मेरा मानना है कि कोई भी हमें परेशान नहीं कर सकता है. हर ICC सदस्य के अपने अधिकार हैं, चीजें ऐसे नहीं चल सकतीं. मैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए एक पॉज़िटिव रिज़ल्ट की उम्मीद कर रहा हूं.'

नक़वी ने ICC को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्दी से जल्दी घोषित करना चाहिए. नक़वी का कहना है कि अगर BCCI को पाकिस्तान आने में कोई समस्या है, तो उन्हें बात करनी चाहिए. नक़वी बोले,

'ICC को अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर री-शेड्यूल हो चुका है. दुनिया की सारी टीम्स, जो चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वॉलिफ़ाई कर चुकी हैं, यहां आने के लिए तैयार हैं. किसी को कोई समस्या नहीं है. अगर भारत को कोई चिंता है, तो मैं उन्हें सलाह देता हूं कि हमसे बात करें.

मैं नहीं सोचता कि उनके पास यहां ना आने का कोई कारण है. ICC को शेड्यूल अनाउंस करना होगा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो ये काम जल्दी करेंगे. जितनी जल्दी ये शेड्यूल अनाउंस करेंगे, उतनी जल्दी हम स्टेडियम्स को तैयार कर पाएंगे.'

ICC ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के टूर का शेड्यूल घोषित किया था. ये 16 नवंबर से इस्लामाबाद में शुरू हुआ है. यह ट्रॉफ़ी 15 जनवरी को भारत पहुंचेगी और 26 तक यहीं रहेगी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ भारत, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश की टीम्स खेलेंगी.

आखिरी बार ये टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था. जहां पाकिस्तान ने फ़ाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी. इसके बाद से ये टूर्नामेंट साल 2025 में पहली बार खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीम्स 2012 के बाद से ही एक दूसरे के खिलाफ़ द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेल रही हैं. भारत ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप  के लिए पाकिस्तान का टूर किया था. इस बार तो ये लोग एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गए. भारत के सारे मैचेज़ के साथ बाक़ी महत्वपूर्ण मैच भी श्रीलंका में खेले गए.

वीडियो: सरफराज खान को लेकर सवाल उठा रहे फ़ैन्स को सौरव गांगुली ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement