The Lallantop
X
Advertisement

पार्थिव पटेल: जिसने 8 साल बाद बल्ला उठाया तो अंधेरे को पछाड़ दिया

आज इस पॉकेट साइज़ पोर्टेबल का जन्मदिन है.

Advertisement
Img The Lallantop
pic
केतन बुकरैत
9 मार्च 2022 (Updated: 9 मार्च 2022, 09:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2002. टीम इंडिया में एक लड़का आया. लड़का भी नहीं. बच्चा. हाइट इतनी कि गिलेस्पी वगैरह से बात करनी हो तो माथे पर पंजा फैला के धूप रोक कर बात करता था. नॉटिंघम में पहला मैच खेला. टीम इंडिया सालों बाद स्पेशलिस्ट विकेट कीपर के साथ खेल रही थी. ये वो दौर था जब कीपिंग पर बैटिंग को उस तरह से तरजीह नहीं दी जाती जैसी आज T20 के ज़माने में दी जाने लगी है. उस वक़्त कीपिंग स्किल अपर हैंड हुआ करती थी. बाकी, पार्थिव की बैटिंग भी कुछ कम नहीं थी. 2004 में पार्थिव को ड्रॉप कर दिया गया. पहला बड़ा ब्रेक. उनकी कीपिंग और बैटिंग, दोनों में ही खामियां नज़र आ रही थीं. ये ब्रेक था चार साल का. 2004 से 2008 तक. इस बीच कुल 43 टेस्ट मैच मिस किये. एक टेस्ट मैच खेला 2008 में. धोनी को रेस्ट दिया गया था. ये दौर धोनी का था. ऐसे में किसी का भी विकेट कीपर होना एक बुरा स्वप्न ही था. उसे तब ही मौका मिल सकता था जब धोनी या तो चोटिल हों या उनका मैच खेलने का मूड न हो. उन्हें ड्रॉप तो क्यूं ही किया जाता. खैर. एक टेस्ट मैच. श्री लंका के खिलाफ़. श्री लंका में. कुल रन 14. एक इनिंग्स में 13. दूसरी में एक. फिर से ड्रॉप. अगले 83 मैच में पार्थिव पटेल को नहीं खिलाया गया. वो टीवी पर मैच देख रहे थे. डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा खेल रहे थे. मगर हाय ये बदनसीबी. धोनी था कि डटा हुआ था. धोनी के जाने तक साहा अपनी ओर ध्यान खींच चुके थे. पार्थिव दिखते थे तो IPL में. वो रन बना रहे थे और बनाये जा रहे थे. उन पर T20 बैट्समैन का ठप्पा लग चुका था. टेस्ट में उनकी जगह जा चुकी थी. 83 मैच बाद धोनी के जाने और साहा के चोट लगने के बाद फाइनली एक वो पॉइंट आया, जहां पार्थिव ही एकमात्र चॉइस दिख रहे थे. ऋषभ पन्त कहीं भी पार्थिव से आगे नहीं दिख रहे थे. उस वक्त तक कुल मिलाकर पार्थिव पटेल ने 21 मैच खेले थे. और 127 मैच मिस किये थे. धोनी के आने से पहले से खेल रहा है. धोनी के जाने के बाद फिर ग्लव्स पहने खड़ा था. पहले मैच के 14 साल 111 दिन बाद वह अपना बाइसवां मैच खेल रहा था. और इस पॉकेट-साइज़ के पोर्टेबल विकेटकीपर ने दूसरी इनिंग्स में 54 गेंद में 67 रन बनाये. स्ट्राइक रेट 124.07 का. 11 चौके और एक छक्का. हुआ ये कि इनिंग्स के ग्यारहवें ओवर में फ्लड लाइट्स ऑन कर दी गयी थीं. क्यूंकि रोशनी कम होने लगी थी. और हाल ये हो गया था कि रोशनी कुछ और कम होती तो मैच बंद करवा दिया जाता. भले ही मैच से पहले दोनों कप्तान मैच को लाइट्स में खेलने का क़रार कर चुके होते हैं, मगर नेचुरल लाइट्स के पूरी तरह से बंद हो जाने पर मैच नहीं खेला जाता है. ऐसे में अगले दिन टीम को 40-50 रन बनाने पड़ते. पार्थिव ने गियर बदला. चौथे में पहुंचे. और लगे गेंद पीटने. दूसरी इनिंग्स में पार्थिव के ऊपर एक पैसे का प्रेशर नहीं था. कुछ भी खोने को नहीं था. वो रिप्लेसमेंट के तहत आये थे. मतलब साहा अगर अगले मैच के लिए अवेलेबल होते हैं तो पार्थिव को वापस जाना होगा. यही सोचकर शायद वो खेल रहे थे. हालांकि इस मैच के बाद पार्थिव को टीम इंडिया के लिए तीन और टेस्ट मैच खेलने के मौके मिले. लेकिन लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहने की वजह से उन्होंने 9 दिसंबर 2020 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पार्थिव पटेल ने भारत के लिए कुल 25 टेस्ट मैच, 38 वनडे और दो T20 मुकाबले खेले हैं.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement