The Lallantop
Advertisement

विनेश फोगाट पर बृजभूषण के बेटे का क्या रिएक्शन आया? अखिलेश यादव ने ये मांग कर डाली

Vinesh Phogat को ज्यादा वजन के चलते Paris Olympics 2024 डिसक्वालिफाई कर दिया गया. जिसके बाद आप सांसद Sanjay Singh ने ओलंपिक्स के बहिष्कार की बात कह डाली. वहीं Brijbhushan Sharan Singh के बेटे Karan Bhushan Singh ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Vinesh Phogat Overweight
नेताओं ने विनेश को अयोग्य ठहराये जाने पर क्या कहा? (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
7 अगस्त 2024 (Updated: 7 अगस्त 2024, 15:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) से भारतीयों के लिए निराश करने वाली ख़बर आई है. इंडियन रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फ़ाइनल के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया (Vinesh Phogat Disqualified) है. जानकारी के मुताबिक़, गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन क़रीब 100 ग्राम बढ़ा हुआ पाया गया. उन्हें 50 KG फ्रीस्टाइल बाउट में खेलना था. उनके इस अयोग्यता पर राजनेताओं की तरफ़ से भी बयान आ रहे हैं.

कैसरगंज से सांसद और बीते साल विवादों में घिरे BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण (Karan Singh reaction on Vinesh Phogat disqualification) का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि “विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराये जाने से देश का नुक़सान हुआ है. इस बारे में अपील करेंगे.”

वहीं, AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे ओलंपिक्स के बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा,

ये विनेश का नहीं देश का अपमान है. वो पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं. विनेश को 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है. भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे. अगर बात ना मानी जाए, तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.

ये भी पढ़ें - चोट, वेट कैटेगरी, दो रुपये वाले ट्वीट्स और अंजान विनेश फोगाट!

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी इस मुद्दे पर बयान आया है. उन्होंने इसे बड़ा 'नफरती षड्यंत्र' बताया है. रणदीप ने X पर पोस्ट किया,

140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं. खेल इतिहास के लिए ये 'ब्लैक डे' है. ये एक बहुत बड़ा 'नफरती षड्यंत्र' है.

रणदीप सुरजेवाला ने BJP, पीएम मोदी और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा विनेश फोगाट को सताए जाने की बात कही है. इसे लेकर उन्होंने कुछ सवाल भी पूछे हैं. X पर उन्होंने आगे लिखा,

कौन है, जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई ? किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ? किसने किया ताक़त का बेज़ा इस्तेमाल ? किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश ?

वहीं, अखिलेश यादव ने इसे लेकर X पर लिखा,

विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो. सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.

इसे लेकर भारतीय ओलंपिक संघ का भी बयान आया है. बयान में कहा गया,

दुख के साथ भारतीय दल महिला कुश्ती की 50 KG कैटेगरी से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा कर रहा है. पूरी रात तमाम कोशिशों के बावजूद भी, इस सुबह उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ऊपर पाया गया. भारतीय दल की तरफ से इस मामले पर अभी और कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

बाक़ी क्या नेता, क्या सोशल मीडिया, क्या खिलाड़ी सब इस घटना से दुखी हैं.

वीडियो: 'जिन्होंने भी विनेश के संघर्ष को झुठलाया...', विनेश फोगाट की जीत पर राहुल गांधी क्या बोल गए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement