The Lallantop
X
Advertisement

विनेश फोगाट की जीत की ये बातें कम ही लोग जानते होंगे!

Vinesh Phogat ने कमाल कर दिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत ही नंबर वन सीड और सालों से अपराजेय रेसलर को हराकर की. विनेश लगातार दो मैच जीत सेमी-फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
Vinesh Phogat, Susaki
विनेश ने सुसाकी को परास्त कर दिया (AP)
pic
सूरज पांडेय
6 अगस्त 2024 (Updated: 6 अगस्त 2024, 18:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विनेश फोगाट. कमाल की चैंपियन रेसलर. विनेश ने Paris Olympics 2024 में धुम्मा ठा दिया है. उन्होंने अपने पहले ही मैच में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन, डिफेंडिंग ओलंपिक्स चैंपियन, विमेंस रेसलिंग की दिग्गज जापान की युइ सुसाकी को हरा दिया. राउंड ऑफ़-16 में मिली इस जीत के बाद विनेश रुकीं नहीं. उन्होंने क्वॉर्टर-फ़ाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को मात देकर सेमी-फाइनल में एंट्री कर ली.

विनेश का पहला ही मैच नंबर वन सीड सुसाकी के साथ था. वह ये मैच हार भी रही थीं आखिरी के पांच सेकेंड्स बचे हुए थे. और तभी विनेश ने सुसाकी को मैट पर पटक, मैच 3-2 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के तक़रीबन 45 मिनट बाद ही उन्होंने लिवाच को 7-5 से मात देकर सेमी-फ़ाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें: पता है नीरज चोपड़ा ने क्वॉलिफाइंग राउंड में कितने मीटर का थ्रो फेंका?

विनेश अब सेमी-फाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुज़मन से भिड़ेंगी. पैन अमेरिकन गेम्स 2023 की गोल्ड मेडलिस्ट के खिलाफ़ ये मैच जीतते ही विनेश अपना ओलंपिक्स मेडल पक्का कर लेंगी. यह मैच मंगलवार, 6 अगस्त को देर रात खेला जाएगा.

विनेश की इस जीत ने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचा रखा है. लोग इनके बारे में खूब बातें कर रहे हैं. ओलंपिक्स मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने विनेश पर लिखा,

‘विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया. उसके बाद क्वॉर्टर-फाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराया. मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी. ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी. ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी 😢’

विनेश की बहन गीता फोगाट ने पोस्ट किया,

‘जमाना झुकता है, बस झुकाने का जुनून होना चाहिए.’

दरअसल विनेश की जीत का ये जश्न इसलिए भी है, क्योंकि विनेश ने पहले मैच में जिसे हराया. वो अलग लेवल की रेसलर है. 25 साल की इस जापानी रेसलर को आज से पहले कोई भी विदेशी हरा नहीं पाया था. यानी वह इंटरनेशनल लेवल पर कभी हारी ही नहीं थी. इससे पहले इस रेसलर का रिकॉर्ड 82-0 का था. इंटरनेशनल लेवल पर ये इसकी पहली हार थी. और इस तरह से तो कोई हरा ही नहीं पाया था.

वीडियो: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन के पहले ही थ्रो में क्वॉलिफाई किया, Paris Olympics मेडल के करीब!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement