बर्थडे बना यादगार, पेरिस ओलंपिक्स में श्रीजा अकुला ने रच दिया इतिहास!
Table Tennis स्टार Sreeja Akula ने कमाल कर दिया है. अकुला विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई हैं. श्रीजा ने अपने बर्थडे वाले दिन, यानी 31 जुलाई को ये जीत हासिल की. हालांकि मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा.
भारत की टेबल टेनिस (Table Tennis) स्टार श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) ने कमाल कर दिया है. अकुला विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई है. श्रीजा ने अपने बर्थडे वाले दिन, यानी 31 जुलाई को ये जीत हासिल की. उन्होंने राउंड ऑफ-32 के मुकाबले में सिंगापुर की जियान झेंग को 4-2 से हरा दिया. मनिका बत्रा (Manika Batra) के बाद श्रीजा, ओलंपिक्स इतिहास में राउंड ऑफ-16 तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
श्रीजा ने इस मुकाबले को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से जीता. श्रीजा ने मैच में स्लो स्टार्ट किया. और सिंगापुर की पैडलर ने इसका फ़ायदा उठाकर पहला गेम जीत लिया. झेंग ने पहला गेम 9-11 से जीता. लेकिन इसके बाद श्रीजा ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार तीन गेम अपने नाम कर, मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली.
श्रीजा ने दूसरा गेम 12-10 जबकि तीसरा गेम 11-4 से अपने नाम किया. चौथे गेम को 11-5 से जीतकर श्रीजा ने मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली. हालांकि पांचवें गेम में जियान झेंग ने वापसी की और इसे 12-10 से जीता. लेकिन श्रीजा ने इसके बाद छठा गेम फिर से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया. श्रीजा ने ये गेम 12-10 से जीता.
ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन का जलवा, दिग्गज प्लेयर को निपटा सिंधु के साथ नॉकआउट्स में पहुंचे लक्ष्य!
इससे पहले, श्रीजा ने पहले मुकाबले में स्वीडन की क्रिस्टीना शेलबर (Christina Kallberg) को 11-4, 11-9, 11-7,11-8 से हराया था. पेरिस ओलंपिक्स इस बार भारत की दो महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अंतिम-16 में पहुंची. श्रीजा से पहले मनिका बत्रा ने इतिहास रचा था. बत्रा ओलंपिक्स के सिंगल्स इवेंट के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई थीं. बत्रा ने राउंड ऑफ-32 के मुकाबले में फ्रांस की पृथिका पवार को सीधे सेट्स में 11-9, 11-6, 11-9 और 11-7 से हराया था.
हालांकि मनिका बत्रा को राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इंडियन टेबल टेनिस स्टार को जापान की मियू हिरानो के हाथों 1-4 से हार मिली. 24 साल की हिरानो ने बत्रा के खिलाफ 11-6,11-9, 12-14, 11-8 और 11-6 से जीत हासिल की.
वीडियो: पेरिस ओलंपिक्स में भारत को दूसरा मेडल दिलाने वाले सरबजोत सिंह कौन?