The Lallantop
Advertisement

लक्ष्य सेन का जलवा, दिग्गज प्लेयर को निपटा सिंधु के साथ नॉकआउट्स में पहुंचे लक्ष्य!

Paris Olympics 2024 में इंडियन शटलर्स का जलवा. पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी की नॉकआउट्स में एंट्री. ग्रुप गेम में लक्ष्य ने इंडोनेशिया के स्टार जोनाथन क्रिस्टी को हराया.

Advertisement
PV Sindhu, Paris Olynpics, Lakshya Sen
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
31 जुलाई 2024 (Updated: 31 जुलाई 2024, 15:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paris Olympics 2024 में भारतीय बैडमिंटन स्टार्स ने कमाल कर दिया है. पीवी सिंधु के बाद युवा शटलर लक्ष्य सेन ने भी राउंड ऑफ-16 में जगह बना ली है. लक्ष्य ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम्स में मात दी. लक्ष्य ने ये मुकाबला 21-18 और 21-12 से जीता. क्रिस्टी के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य सेन की शुरुआत काफी धीमी रही.

शुरुआती रैलीज़ में लक्ष्य के पास क्रिस्टी की स्पीड का कोई जबाव नहीं था. देखते ही देखते क्रिस्टी ने 5-1 और फिर 8-2 की बढ़त हासिल कर ली. लगा कि पहला गेम एकतरफा हो जाएगा. यहां से लक्ष्य ने कमाल की वापसी करते हुए लगातार छह पॉइंट बनाए. और स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया. थोड़ी देर में ही लक्ष्य ने जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ 11-10 की बढ़त हासिल कर ली.

इसके बाद से दोनों प्लेयर्स के बीच एक-एक पॉइंट को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ी. इस गेम में कभी लक्ष्य, तो कभी क्रिस्टी बढ़त हासिल करते रहे. लेकिन लक्ष्य ने गेम को अपने हाथ से खिसकने नहीं दिया. और इसे 21-18 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने अच्छी शुरुआत की और 7-3 की बढ़त हासिल कर ली. फिर अपनी बढ़त को 11-6 और फिर 16-9 कर लिया. यहां से क्रिस्टी लगातार गलतियां करते रहे जिसका पूरा फायदा लक्ष्य ने उठाया और दूसरे गेम को 21-12 से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: मनु भाकर ने पीवी सिंधु के लिए बनाया था फेक अकाउंट, लेकिन क्यों?

लक्ष्य से पहले पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने भी कमाल किया था. सिंधु ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में भी आसान जीत दर्ज कर ली. सिंधु ने एस्टोनिया की शटलर क्रिस्टिन कूबा (Kristin Kubba) को सीधे गेम्स में मात दी. सिंधु ने ये एकतरफा मुकाबला 21-5, 21-10 से अपने नाम किया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही सिंधु ने राउंड ऑफ-16 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. सिंधु ने ग्रुप M में अपने दोनों मुकाबले जीते और टॉप पर रहते हुए अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई किया.

मैच में सिंधु ने बेहतरीन शुरुआत की और उन्होंने पहले तीनों पॉइंट्स अपने नाम कर लिए. आगे भी सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा और 6-0 की बढ़त हासिल कर ली. यहां से एस्टोनियन प्लेयर ने वापसी की थोड़ी कोशिश की. लेकिन सिंधु ने ये ज्यादा देर चलने नहीं दी. सिंधु की स्पीड और स्मैश का एस्टोनियन प्लेयर के पास कोई जवाब नहीं था. इंडियन शटलर ने पहला गेम  21-5 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.

सिंधु का दबदबा रहा जारी

दूसरे गेम में कूबा ने बेहतर शुरुआत की. एक समय के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था. यहां से सिंधु ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली. कुछ देर में ही इंडियन शटलर ने 5-2 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि कूबा ने यहां से फिर सिंधु को थोड़ी टक्कर दी और स्कोर को 6-8 तक लेकर आई. लेकिन इसके बाद सिंधु ने कोई भी गलती नहीं की, और लगातार 13 पॉइंट्स अपने नाम कर स्कोर को 19-6 कर दिया. और फिर इस गेम को 21-10 से अपने नाम कर अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

राउंड ऑफ-16 में सिंधु का सामना चीन की ही बिंग जिआओ से होगा. जो BWF वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर की शटलर हैं. सिंधु की बात करें तो वह ओलंपिक्स में भारत की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. Paris 2024 में दसवीं सीड वाली सिंधु ने Rio 2016 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि Tokyo 2020 ओलंपिक्स में उनके नाम ब्रॉन्ज़ मेडल रहा था.

वीडियो: मनु भाकर ने किया कमाल, सरबजीत सिंह के साथ मिलकर दिलाया भारत को एक और मेडल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement