The Lallantop
Advertisement

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने शाबासी देते हुए क्या कहा?

Neeraj Chopra ने Paris Olympics 2024 में इतिहास रच दिया है. प्रधानमंत्री Narendra Modi समेत पूरा देश उन्हें इस जीत के लिए बधाई दे रहा है. नीरज दो ओलंपिक्स मेडल्स जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट भी बन गए हैं.

Advertisement
Neeraj Chopra, Paris Olympics,  Silver medal
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
8 अगस्त 2024 (Updated: 9 अगस्त 2024, 12:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में कमाल कर दिया है. इंडियन जैवलिन थ्रोअर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. नीरज ने 89.45 मीटर का बेहतरीन थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस बार के ओलंपिक्स में भारत का ये पहला सिल्वर मेडल है. इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के नाम रहा. जिन्होंने 92.97 मीटर का ऐतिहासिक थ्रो किया.

सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को देशभर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने X पोस्ट के जरिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,

‘नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता की जीती-जागती मिसाल हैं. उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. भारत को इस बात की खुशी है कि वो ओलंपिक्स में एक बार और सफल रहे हैं. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. वह आगे आने वाले अनगिनत एथलीट्स को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.’

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Story! वजन कम करने से शुरू हुई कहानी, जो ओलंपिक्स में इतिहास रच गई!

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,

‘अद्भुत खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश को गौरवान्वित किया है. बहुत बढ़िया चैंपियन. पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई. आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक शानदार उपलब्धि के जरिए तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है. पूरा देश आपकी इस उपलब्धि पर जश्न मना रहा है.’

बीजिंग ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने लिखा,

‘नीरज, आपका सफर एक असली हीरो की कहानी से कम नहीं था. आपने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को अपने कंधों पर उठाया. आपके अटूट जुनून को लेकर हम सबको गर्व है. सिल्वर मेडल जीत कर आपने हमें दिखाया कि महानता की तलाश एक निरंतर यात्रा है, जो जुनून, मेहनत और विश्वास से भरी होती है.

हर भारतीय को बड़े सपने देखने और हमेशा याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि गोल्ड मेडल हमेशा हमारे पहुंच में है. आपकी लेगेसी हर कदम के साथ और मजबूत होती जा रही है. अरशद नदीम को उनके ऐतिहासिक स्वर्ण और ओलंपिक्स रिकॉर्ड तोड़ने पर दिल से बधाई.’

वहीं पूर्व क्रिकेटर और इंडियन टीम के कोच गौतम गंभीर ने लिखा,

‘यह आइकन हर भारतीय के चेहरे पर खुशी लाए बिना कभी नहीं लौटता.’

जय शाह ने लिखा,

‘हमारे स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लगातार दो बार ओलंपिक्स मेडल जीते हैं. पेरिस ओलंपिक्स में ये भारत का पहला सिल्वर मेडल है, और इसे हासिल करने का क्या तरीका है. आप भले ही गोल्ड मेडल से चूक गए हों, लेकिन फाइनल में आपकी कमिटमेंट और प्रयास वाकई प्रेरणादायक थे.’

बताते चलें कि नीरज चोपड़ा ने क्वॉलिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो किया था. वो टॉप पर रहते हुए फाइनल्स में पहुंचे थे. नीरज ने फाइनल्स में अपने इस थ्रो में सुधार किया. लेकिन वो नदीम ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो को नहीं पछाड़ पाए. नदीम ने इस थ्रो के साथ नया ओलंपिक्स रिकॉर्ड कायम किया है. पहले ओलंपिक्स का रिकॉर्ड 90.57 मीटर का था.

वीडियो: नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वायरल वीडियो में दिल जीत गए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement