Paris Olympics: 29 जुलाई को भारत की झोली रही खाली, 30 जुलाई को इन इवेंट में मिल सकता है मेडल
Paris Olympics 2024 में 29 जुलाई का दिन भी दिन बीत गया. लेकिन भारत के हाथ में अभी भी सिर्फ एक मेडल है. अब उम्मीद की जा रही है कि 30 जुलाई को भारत को एक और मेडल मिल सकता है.
Paris Olympics 2024 में 29 जुलाई का दिन भी बीत गया. इसके बाद भी भारत के हाथ सिर्फ एक मेडल है. 28 जुलाई को मनु भाकर (Manu Bhaker) का दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता गया ब्रॉन्ज़ मेडल. सोमवार को भारत को एक और मेडल मिलते-मिलते रह गया. इंडियन शूटर अर्जुन बबूता (Arjun Babuta) को शानदार प्रदर्शन के बावजूद चौथे स्थान पर रह कर संतोष करना पड़ा. अब लोगों की नजरें 30 जुलाई को होने वाले इवेंट्स पर टिकी हैं. जहां भारत के हिस्से में कम से कम एक मेडल आ सकता है.
29 जुलाई, सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाया. दोनों की जोड़ी तीसरे नंबर पर रही. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने क्वालिफ़िकेशन में 580 पॉइंट्स स्कोर किए. अब वो 30 जुलाई को ब्रॉन्ज़ मेडल के मैच में कोरियन शूटर्स से भिड़ेंगे. ये मैच दोपहर एक बजे से खेला जाएगा. इसके अलावा शूटिंग के क्वालिफिकेशन मुकाबलों में भी इंडियन शूटर्स नजर आएंगे. पृथ्वीराज तोंडइमन ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे. ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. जबकि विमंस ट्रैप क्वालिफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी हिस्सा लेंगी. ये इवेंट भी 12.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने जीता अपना दूसरा मैच, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों?
जबकि मेंस सिंगल्स स्कल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बलराज पंवार अपनी दावेदारी पेश करेंगे. ये मुकाबला दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा. जबकि हॉकी के पूल बी मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा. ये मैच शाम 4:45 बजे होगा. इसके अलावा बैडमिंटन के मेंस डबल्स और विमंस डबल्स में भी भारतीय जोड़ी के मुकाबले होंगे. मेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना इंडोनेशिया की अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी से होगा. जबकि अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रेस्टो की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना और एंजेला यू की जोड़ी से होगा. इसके अलावा भारतीय एथलीट्स आर्चरी और बॉक्सिंग के मुकाबले में भी हिस्सा लेंगे. बॉक्सिंग में पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 मैच में अमित पंघाल हिस्सा लेंगे.
29 जुलाई को मिला-जुला दिन- अर्जुन बबूता के अलावा रमिता जिंदल ने विमंस 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट में अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि वो सातवें नंबर पर रहीं.
- India vs Argentina हॉकी मैच ड्रॉ रहा. मैच के आखिरी मिनटों में हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर इंडियन टीम को हार से बचा लिया. उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल किया. अगले मुकाबले में 30 जुलाई को भारत का सामना आयरलैंड से होगा.
- स्टार शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने जीत हासिल की. दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 29 जुलाई को बेल्जियम के जूलियन कार्रागी (Julien Carraggi) को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हरा दिया.
- बैडमिंटन के डबल्स में सात्विकसाइराज रैंकिरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) को वॉकओवर मिला.
- अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रेस्टो की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा.
- ट्रैप शूटर पृथ्वीराज टोंडाइमान तीन क्वालिफिकेशन दौर के बाद 30वें स्थान पर रहे. भारतीय मेंस आर्चरी टीम को क्वार्टर फाइनल में तुर्की के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.
वीडियो: Paris Olympics 2024: एक गलत शॉट और अर्जुन बबूता चूक गए ओलंपिक मेडल