The Lallantop
Advertisement

लक्ष्य सेन मेडल के और क़रीब, सात्विक-चिराग की हार ने तोड़ा दिल!

Lakshya Sen ने HS Prannoy को हराकर Paris Olympics 2024 के क्वॉर्टर-फाइनल में जगह बना ली. जबकि Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Satwiksairaj Rankireddy, Chirag Shetty, Olympics, lakshya sen
लक्ष्य सेन का शानदार फॉर्म जारी, सात्विक-चिराग हारे (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 18:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen). कमाल के खिलाड़ी. पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में स्टार शटलर ने अपने जलवे को बरकरार रखा है. लक्ष्य ने क्वॉर्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने ही देश के एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) को हरा दिया. लक्ष्य ने इस मुकाबले को सीधे गेम्स में 21-12, 21-6 से अपने नाम किया. हालांकि बैडमिंटन डबल्स से भारत के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. मेडल की दावेदार सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) की जोड़ी अपना क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबला हार गई है.

बात सिंगल्स मुकाबले की करें तो लक्ष्य सेन शुरुआत से ही कमाल की फॉर्म में नजर आए. कोर्ट पर उनकी स्पीड और तेज स्मैश का प्रणॉय के पास कोई जवाब नहीं था. लक्ष्य ने शुरुआत से ही इस गेम को एकतरफा कर दिया. उन्होंने शुरुआती छह में से पांच पॉइंट्स अपने नाम किए. यहां से प्रणॉय ने वापसी की कोशिश की लेकिन लक्ष्य ने उनको कहीं नहीं टिकने दिया. लक्ष्य ने इस गेम को 21-12 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में भी यही सिलसिला बरकरार रहा. पूरे मैच के दौरान प्रणॉय के पास लक्ष्य की फिटनेस और पेस का कोई जवाब नजर नहीं आया. लक्ष्य ने इस गेम को भी आराम से 21-6 से अपने नाम कर लिया. लक्ष्य ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम्स में मात देकर राउंड ऑफ-16 में जगह पक्की की थी. लक्ष्य ने ये मुकाबला 21-18 और 21-12 से जीता था.

सात्विक-चिराग हारे

पेरिस ओलंपिक्स में सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) की जोड़ी हार गई है. इंडियन जोड़ी को मेंस डबल्स के क्वॉर्टर-फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. सात्विक और चिराग की जोड़ी को मलेशिया के ऐरन चिया और सोह वूई यिक ने 13-21, 21-14 और 21-16 से हराया.

ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन का जलवा, दिग्गज प्लेयर को निपटा सिंधु के साथ नॉकआउट्स में पहुंचे लक्ष्य!

मैच में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. शुरुआती कुछ पॉइंट्स के लिए दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. नतीजा स्कोर एक समय 10-10 से बराबर था. लेकिन यहां से इंडियन जोड़ी ने मलेशियन जोड़ी की खराब सर्विस का कई बार फायदा उठाया. और भारतीय जोड़ी ने जल्द ही 17-11 की बड़ी लीड हासिल कर ली. मलेशियन जोड़ी की तरफ से गेम में कई बार बेवजह की गलतियां भी हुई. ये इंडियन पेयर के काफी काम आई और सात्विक-चिराग ने पहले गेम को 21-13 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने ज्यादा अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन यहां से मलेशियन जोड़ी ने अच्छी वापसी की. इस गेम की अगली कुछ रैलीज़ में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. स्कोर इस गेम में भी एक समय 10-10 से बराबर था. यहां से मलेशियन जोड़ी ने गेम में ज्यादा तेजी दिखाई और जल्द ही उन्होंने 14-19 की बड़ी लीड हासिल कर ली. इस गेम में इंडियन जोड़ी ने कई बेवजह की गलतियां कीं, और नतीजा ये रहा कि मलेशियन जोड़ी ने दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया.

तीसरे गेम में इंडियन जोड़ी ने शुरुआत ही खराब की. इस वजह से मलेशियन जोड़ी को गेम में कई बार बढ़त मिली. हालांकि इंडियन जोड़ी ने मुकाबले में अच्छी वापसी की और 11-11 से मैच को बराबरी पर ला दिया. यहां से सात्विक-चिराग ने तीन पॉइंट की बढ़त हासिल की. लेकिन फिर वो अपनी लय खो बैठे और इसका फायदा मलेशियन जोड़ी ने उठाया. उन्होंने इस गेम को 21-16 से जीतते हुए मैच को भी अपने नाम कर लिया.

सात्विक और चिराग (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) की जोड़ी ने ग्रुप C के आखिरी डबल्स मुकाबले में इंडोनेशिया की जोड़ी को हराकर क्वॉर्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. इंडियन जोड़ी ने फजर अल्फियन और मोहम्मद रियान के खिलाफ ये मुकाबला 21-13, 21-13 के अंतर से जीता था. भारत की जोड़ी ग्रुप C टॉप कर क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंची थी.

इंडियन जोड़ी ने इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में फ्रांस की जोड़ी को 21-17, 21-14 से हराया था. जबकि दूसरे मुकाबले में सात्विक-चिराग को वॉकओवर मिला था. इंडियन जोड़ी को 29 जुलाई को जर्मनी के मार्विन सीडेल और मार्क लैम्सफूस की जोड़ी के खिलाफ खेलना था. लेकिन लैम्सफूस ने घुटने की इंजरी के चलते पेरिस ओलंपिक्स से नाम वापस ले लिया. इसके बाद सात्विक और चिराग को वॉकओवर मिल गया.

वीडियो: Paris Olympics: भारतीय तीरंदाज ने विरोधी के बराबर स्कोर किया, फिर क्यों बाहर कर दिया गया? नियम जान लें

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement