Paris Olympics: हॉकी टीम की दूसरी जीत, आयरलैंड को आसानी से निपटा दिया
Paris Olympics 2024 के एक अहम मुकाबले में Indian Hockey Team ने Ireland को हरा दिया. पूल B में भारत की ये दूसरी जीत है.
Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का बढ़िया फॉर्म जारी है. पूल B के अपने तीसरे मुकाबले में इंडियन टीम ने आयरलैंड (India Beat Ireland) को 2-0 से हरा दिया. भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने किए. हरमनप्रीत ने एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक और एक गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया. पूल B में भारतीय टीम की ये दूसरी जीत है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. जबकि 29 जुलाई को अर्जेंटीना के खिलाफ भारत का मैच 1-1 से ड्रॉ का रहा था.
मैच के पहले क्वार्टर में इंडियन टीम ने आक्रामक शुरुआत की. इसका फायदा टीम को मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. हालांकि हरमनप्रीत इस मौके को भुना नहीं पाए. इसके बाद भी इंडियन टीम ने लगातार अटैकिंग गेम जारी रखा. मैच के 11वें मिनट में गुरजंत सिंह और मनजोत सिंह ने शानदार मूव बनाया और इंडियन टीम के लिए पेनल्टी स्ट्रोक अर्जित किया. इंडियन कैप्टन हरमनप्रीत ने इस बार बिना कोई गलती करते हुए इसे गोल में तब्दील कर दिया. पहले क्वार्टर के बाद स्कोर भारत के पक्ष में 1-0 का रहा.
सेकंड क्वार्टर में भी इंडियन टीम ने अपने इस खेल को बरकरार रखा. इंडियन अटैकर्स के आगे आयरलैंड की टीम बेबस नजर आई. मैच के 18वें मिनट में ललित और राजकुमार पाल ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर अच्छा मूव बनाया और भारतीय टीम के लिए पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. हरमनप्रीत ने इस बार भी बिना किसी चूक के इसे गोल में तब्दील कर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. इस क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई और अच्छे मूव बनाए, हालांकि वो इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई. हाफ टाइम तक स्कोर भारत के पक्ष में 2-0 का रहा.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत के कमाल से भारतीय हॉकी टीम ने टाली हार, अर्जेंटीना के खिलाफ मैच ड्रॉ
तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड ने वापसी की भरपूर कोशिशें कीं. आयरिश टीम ने इस दौरान काफी अटैकिंग गेम खेला. ऐसे में उन्हें एक के बाद एक कई पेनल्टी कॉर्नर मिले. हालांकि वो इंडियन डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे. जबकि चौथे और आखिरी क्वार्टर में भी आयरलैंड की टीम ने इंडियन डिफेंस पर दवाब डालने की पूरी कोशिश की. हालांकि उनको कोई सफलता नहीं मिली और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया. पूल B में भारत के आखिरी दो मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के खिलाफ हैं.
अर्जेंटीना के खिलाफ भारत ने टाली थी हारबात पिछले मुकाबले की करें तो इंडियन हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था. इस मुकाबले में इंडियन टीम अधिकतर समय पिछड़ ही रही थी. हालांकि मैच खत्म होने से कुछ मिनट्स पहले इंडिया को बैक टू बैक चार पेनल्टी कॉर्नर मिले. इसका फायदा उठाते हुए हरमनप्रीत ने शानदार गोल दाग दिया. उनका शॉट अर्जेंटीना के एक डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होकर अंदर गया और मैच बराबरी पर आ गया. जबकि पहले मुकाबले में रोमांचक जीत के साथ इंडियन हॉकी टीम ने अपने अभियान का आगाज किया था. उसने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से मात दी थी. इस मुकाबले में आखिरी मोमेंट्स में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल हरमनप्रीत ने टीम की जीत पक्की कर दी थी.
वीडियो: मनु भाकर ने रच दिया इतिहास, सरबजोत के साथ मिलकर दूसरा मेडल जीता