बेल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम, लेकिन फिर भी फ़ैन्स को ज्यादा चिंता नहीं होगी!
Paris Olympics 2024 में Indian Hockey Team को पहली बार हार का सामना करना पड़ा . Belgium ने टीम इंडिया 2-1 से हरा दिया. हालांकि, इस हार से टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वो लोग क्वॉर्टर-फ़ाइनल में पहुंचे हुए हैं.
पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में इंडियन हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. पूल B के अपने चौथे मुकाबले में इंडियन टीम को बेल्जियम (India vs Belgium) के हाथों 2-1 से हार मिली. भारतीय टीम मैच के दूसरे हाफ में मिली बढ़त को कायम नहीं रख पाई और मुकाबला हार गई. हालांकि राहत की बात ये है कि टीम दो मैच में जीत हासिल कर पहले ही क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंच चुकी है.
बेल्जियम के खिलाफ पहले क्वॉर्टर में दोनों टीम्स ज्यादातर वक्त तक गेंद को अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करती रहीं. बेल्जियम थोड़ी ज्यादा अटैकिंग नजर आई. आठवें मिनट में ही बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन श्रीजेश ने इसका शानदार बचाव किया. वहीं 10वें मिनट में अभिषेक ने शानदार मूव बनाया, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर ने इसका शानदार बचाव किया. पहले क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और स्कोर 0-0 रहा.
दूसरे क्वॉर्टर में इंडियन टीम ने ज्यादा आक्रामक शुरुआत की. इसका फायदा टीम को जल्द ही मिला. मैच के 18वें मिनट में अभिषेक ने बेल्जियम के प्लेयर De Sloover की गलती का फायदा उठाते हुए गोल कर दिया. गोल खाने के बाद बेल्जियम की टीम ज्यादा अटैकिंग गेम खेलने लगी. टीम को कुछ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन श्रीजेश के शानदार सेव के जरिए इंडियन टीम ने अपनी बढ़त कायम रखी. हाफ टाइम तक इंडियन टीम 1-0 से आगे थी.
तीसरे क्वॉर्टर में बेल्जियम की टीम अलग ही रंग में नजर आई. मैच के 33वें मिनट में बेल्जियम ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. कुछ देर बाद ही बेल्जियम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. टीम ने इसका फायदा उठाते हुए एक और गोल दाग दिया. तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति तक बेल्जियम की टीम 2-1 से आगे रही.
आखिरी क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने कई बेहतरीन मूव्स बनाए. टीम को मैच के आखिरी मिनटों में पेनल्टी कॉर्नर भी मिला. लेकिन हरमनप्रीत सिंह के शानदार शॉट का बेल्जियम के प्लेयर Van Aubel ने गोल लाइन पर शानदार बचाव कर लिया. ये बेल्जियम की टीम के लिए मैच विनिंग सेव साबित हुआ. पिछली बार की ओलंपिक्स चैंपियन बेल्जियम अपने चारों मुकाबले जीतकर पूल B में टॉप पर है. जबकि भारतीय टीम फिलहाल चार मैच में दो जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत को अपने अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा.
क्वॉर्टर फाइनल में पूल A और पूल B से चार-चार टीम्स क्वॉलिफाई करेंगी. जहां एक पूल टॉपर का सामना दूसरी पूल की चौथी टीम से होगा. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले पूल की नंबर तीन टीम से खेलेगी.
आयरलैंड-न्यूजीलैंड को दी थी मातइस मैच से पहले Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को दो मुकाबले में जीत मिली थी. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. पूल B के अपने तीसरे मुकाबले में इंडियन टीम ने आयरलैंड (India Beat Ireland) को 2-0 से हराया था. भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने किए. हरमनप्रीत ने एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक और एक गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया. इंडियन टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. वहीं अर्जेंटीना के खिलाफ भारत का मैच 1-1 से ड्रॉ का रहा था.
भारत और बेल्जियम दोनों ही ओलंपिक के ग्रुप बी में हैं. ग्रुप की सभी टीमें 3-3 मैच खेल चुकी हैं. बेल्जियम अपने तीनों मैच जीतकर पहले नंबर पर है. भारतीय टीम 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे और अर्जेंटीना चौथे नंबर पर है.
वीडियो: ओलंपिक्स 2024: भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हाराया