पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से भारत की शिकायत की. बोर्ड ने पाकिस्तानीपत्रकारों के लिए वीज़ा में देरी और पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए कोई वीज़ा नीति नहोने को लेकर ICC में विरोध दर्ज कराया. साथ ही, PCB ने भारत और पाकिस्तान के बीचहुए मैच के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है.और इन सबके बीच पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया पाकिस्तानीप्लेयर्स-कोच-पत्रकार और बोर्ड से ग़ुस्सा हो गए हैं. देखें वीडियो.