The Lallantop
X
Advertisement

'इस पर टोल भी लगवा ही दो' दूसरा टेस्ट शुरू होते ही बुरी तरह ट्रोल हुआ पाकिस्तान!

पाकिस्तान ने फिर दोहराया 'वही वाला कांड.'

Advertisement
Pakistan cricket team, PAK VS NZ, ICELAND CRICKET, Karachi pitch
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
2 जनवरी 2023 (Updated: 2 जनवरी 2023, 19:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला सोमवार, 2 जनवरी से कराची नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ है. मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. और दोनों कीवी ओपनर ने शतकीय साझेदारी कर निभाई. जिसके बाद एक बार फिर से वहां की पाटा पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. कराची पिच की कंडीशन को देखकर आइसलैंड क्रिकेट ने मजेदार ट्वीट किया है.

पहले से सवालों के घेरे में रही कराची की पिच पर बोलर्स के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं दिखी. और न्यूज़ीलैंड के दोनों ओपनर टॉम लैथम और डेवन कॉन्वे ने बड़ी आसानी से बैटिंग करते हुए लंच तक 119 रन की साझेदारी कर डाली. ऐसे में आइसलैंड क्रिकेट ने इस पिच को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अहम सलाह दे डाली है.

# टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दे PCB

आइसलैंड क्रिकेट ने PCB को सलाह देते हुए कहा है कि वो इस रोड जैसी पिच पर टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दें. आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया,

‘कराची रोड पर बिना किसी मुश्किल के एक और शतकीय साझेदारी हुई. उन्हें कुछ टोल और टैक्स वसूलना शुरू कर देना चाहिए.’

ये पहला मौका नहीं है जब आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान के मजे लिए हों. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मिली 3-0 की हार के बाद आइसलैंड ने पाकिस्तान को ट्रोल किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मैसेज, हमारी टीम पाकिस्तान आकर 3-0 से हारने को तैयार हैं, हमें बुरी तरह पीटा जाए...और बता दें कि हम 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे, ना कि 7 रन प्रति ओवर.’

# पहले टेस्ट में भी सपाट थी पिच

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट भी कराची में ही खेला गया था, जहां रन की बरसात देखने को मिली थी. मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट खोकर 612 रन बना डाले थे. वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 311 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जबकि न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए थे. ऐसे में मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था.

वीडियो: ऋषभ पंत के कार एक्सिडेंट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का रिएक्शन देखा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement