The Lallantop
Advertisement

'इसीलिए हम ICC ट्रॉफी नहीं...' - मैच जिताया, फिर भी केएल राहुल पर चढ़ गए गौतम गंभीर!

Gautam Gambhir ने KL Rahul के एटीट्यूड के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत का कोई ICC ट्रॉफी ना जीत पाना इसी एटीट्यूड से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Gautam Gambhir's Strong-Worded Take On KL Rahul's Missed Ton
गंभीर ने राहुल के एटीट्यूड पर सवाल खड़ा किया (तस्वीर - ट्विटर)
pic
पुनीत त्रिपाठी
10 अक्तूबर 2023 (Published: 23:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (IndvsAus). वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीम्स का पहला मैच. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता. केएल राहुल (KL Rahul) ने 97 रन की शानदारी पारी खेली. हालांकि, जिताने वाला छक्का मारने के साथ ही राहुल दुखी हो गए थे. दुखी होकर राहुल अपना बैट पकड़कर क्रीज़ पर ही बैठ गए थे. इस पर खूब चर्चा हुई. राहुल ने खुद इसपर बात भी की. हालांकि, IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स में राहुल के मेंटॉर गौतम गंभीर ने जो कहा है, वो भारतीय बल्लेबाज़ को बहुत चुभेगी. गंभीर ने राहुल के एटीट्यूड के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत का कोई ICC ट्रॉफी ना जीत पाना इसी एटीट्यूड से जुड़ा हुआ है.

पहले गौतम गंभीर ने जो कहा, वो जान लीजिए. फिर केएल राहुल पर बात करेंगे. गंभीर ने स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,

'आप 30 रन बनाएं, 40 रन बनाएं या 140, ज़रूरी ये है कि टीम जीत रही है या नहीं. मुझे लगता है कि हम स्टैट्स के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचते हैं. यही वजह है कि हमने इतने सालों में एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता.'

2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले गंभीर ने आगे कहा,

मेरे लिए, आप शतक लगाते हैं या कितने भी रन्स बनाते हैं, अगर टीम जीत रही है, तो किसी चीज़ से फ़र्क़ नहीं पड़ता. आप आखिर तक रुककर टीम को मैच जिताते हैं, इससे ज़रूरी कुछ नहीं है. स्टैट्स से उनका जो ऑबसेशन है, वो ख़त्म होना चाहिए. एक शतक लगाने का कोई महत्व नहीं होता. आप अपनी टीम को जिता पा रहे हैं या नहीं, ये ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें - रोहित ने 2021 में विराट-केएल को दी थी वार्निंग, वर्ल्ड कप में दे दिया उससे भी बड़ा चैलेंज!

केएल राहुल ने क्या कहा?

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस को एक्सट्रा कवर से छक्का जड़ा. फिर अपना बैट पकड़कर, दुखी होकर, वहीं बैठ गए. वजह साफ है, सेंचुरी. ये बिल्कुल सही बात है कि आप टीम के लिए खेलते हैं, पर इतनी शानदार बैटिंग में एक-आधे पर्सनल रिकॉर्ड्स भी बन जाए, तो कोई हर्ज नहीं. केएल भी शायद यही चाहते थे. मैच जिताने के बाद केएल ने कहा,

'कोहली और मैंने ज्यादा बात नहीं की. मैं बस नहाया ही था, और सोच रहा था आधे घंटे आराम करूंगा (कीपिंग करने के बाद). पर मुझे बहुत जल्दी आना पड़ा. विराट ने मुझसे कहा, मुझे कुछ देर टेस्ट क्रिकेट जैसा खेलना है. टीम के लिए ये पारी खेलकर खुश हूं. फास्ट बॉलर्स को स्टार्टिंग में थोड़ी मदद मिली. मैच ख़त्म होने से पहले ओस ने उनका काम थोड़ा काम ख़राब किया.

बैटिंग के लिए पिच आसान नहीं थी, ना ही बहुत मुश्किल. ये अच्छा विकेट था, साउथ इंडिया में ऐसी ही पिच मिलती हैं, ख़ासकर चेन्नई में. मैंने (आखिरी शॉट) अच्छा खेला था. मैं एक चौका और एक छक्का मारकर शतक पूरा करना चाहता था. शतक ना बना पाने का कोई ग़म नहीं है. उम्मीद है आगे चलकर सेंचुरी लगा सकूं.'

हिसाब साफ़ था. राहुल का वो शॉट अगर चौका होता और वो छक्का लगाकर मैच फिनिश करते, तो शतक हो जाता. पर अब गौतम गंभीर ने कहा है कि इसी एटीट्यूड या अप्रोच की वजह से भारत ने 10 साल में एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती. हालांकि, भारत के पास एक बार फिर ICC ट्रॉफी जीतने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत का अगला मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान से होना है. 11 अक्टूबर को ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

वीडियो: केएल राहुल ने मैच के साथी से पड़ी गेंद पर क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement