The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप में इंडिया में भारत-पाकिस्तान मैच भूल जाएं? PCB चीफ ने दिल तोड़ने वाली बात कह दी

बात एशिया कप की थी, PCB चीफ वर्ल्ड कप तक ले गए.

Advertisement
PCB Chief Najam Sethi says Pak won't come to India for ODI World Cup if Asia Cup doesn't happen in Pak
क्या वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा? पीसीबी चीफ ने क्या कहा? (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
पुनीत त्रिपाठी
11 मई 2023 (Updated: 11 मई 2023, 21:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में होना है. सबको पता है. तो भारत-पाकिस्तान का मैच भी होगा, वो भी अपने ही देश में. मजा आएगा. ये भी बताने की जरूरत नहीं. लेकिन अब कुछ आया है जो बताने की जरूरत है. वो ये कि इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत तो होगी, लेकिन कहीं और. ये हम नहीं कह रहे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के इरादे बता रहे हैं. उसके चेयरमैन नजम सेठी ने कह दिया है कि पाकिस्तानी सरकार क्रिकेट टीम को भारत आने की इजाजत नहीं देगी. ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है, तो उसके होम मैच कहीं और करवाने होंगे.

आजतक से जुड़े राहुल रावत से बातचीत के दौरान पीसीबी चीफ ने कहा,

'अगर इंडिया यहां (पाकिस्तान) आकर नहीं खेलता है एशिया कप में, तो फिर हम वर्ल्ड कप में भी हाइब्रिड मॉडल करेंगे.'

सवाल आया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आता है तो क्या वो ICC द्वारा लगाए गए दंड के लिए तैयार है. इस पर नजम का जवाब था,

'कौन से दंड? कोई दंड नहीं है. सुरक्षा की दिक्कत का क्लॉज़ है. अगर सुरक्षा की दिक्कत है, तो आप मत खेलिए. हमारे लिए है सुरक्षा की दिक्कत.'

नजम ने आगे कहा -

‘…अगर एक मेंबर को मंजूर नहीं है, और मेजोरिटी को फैसला करना है (कैसे होगा एशिया कप), फिर वो फैसला करे. और कहे कि वो नहीं खेलना चाहते हाइब्रिड मॉडल में. वैसे ठीक है. हम एशिया कप से बाहर रहते हैं. आप लोग आपस में खेल लें पांच लोग. फिर हम देखते हैं कि आप कैसे खेलते हैं, पांच मेंबर्स. जबकि सारे रेवेन्यू जो हैं, भारत-पाकिस्तान के मैच से आते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप हो ही नहीं सकता.’  

इस साल अक्टूबर के आसपास पाकिस्तान में चुनाव होने हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर वहां कई इलाकों में हिंसा हो रही है. नजम ने इस पर कहा,

‘इसका क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालात ऐसे ही थे जब न्यूजीलैंड अभी खेलकर गई. हर प्रोविंस की सरकार VVIP सुरक्षा देती है. और इंग्लैंड की एक सुरक्षा कंपनी इसका ध्यान रखती है. सितंबर में एशिया कप होना है, अभी मई चल रहा है. आतंकवाद का मसला नहीं है. राजनीतिक उठापटक तो होती रहती है हर जगह.’

2022 में एशिया कप श्रीलंका से लेकर यूएई में करवाया गया था. श्रीलंका में तब आर्थिक तंगी और दंगे चल रहे थे. नजम ने कहा कि पाकिस्तान की वो समस्या नहीं है. ये भी बताया कि उनकी BCCI के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह से क्या बात हुई है. बोले,

‘उसने जो चर्चा हुई थी, वो एशिया कप कहां होगा, इस पर हुई थी. हाइब्रिड मॉडल पर नहीं. हमारी तरफ से क्लीयर है. जय शाह ने एक ACC के अधिकारी को मुझसे बात करने पाकिस्तान भेजा था. मैंने उन्हें अपना मॉडल दिखाया. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया कि जय शाह को इस मॉडल से कोई आपत्ति नहीं है. वो कह रहे हैं कि बांग्लादेश और श्रीलंका से बात करते हैं.’  

कुछ हफ्ते पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं जिनके मुताबिक एशिया कप 2023 के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाने थे. भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की बात कही गई थी. हालांकि, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप पाकिस्तान से शिफ्ट किया जा रहा है. इस पर बात करते हुए नजम सेठी ने कहा,

'हम कह रहे हैं कि अगर आप (भारत) पाकिस्तान नहीं आ सकते, तो हम आपके साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकते हैं. पर बाकी टीम्स जो पाकिस्तान आकर खेल सकती हैं, वो तो खेलें. हर मेजर कंट्री, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, सबने आकर पाकिस्तान में खेला है. यहां सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है. इंडिया के बाकी मैच और हमारे साथ जो मैच हैं, वे कहीं और हो जाएंगे. ये हमने समझौता किया.

 

मेरा मानना ये है कि जब वर्ल्ड कप आएगा, तब यही मॉडल वहां भी यूज़ हो सकता है. क्योंकि हमारी सरकार इजाजत नहीं देगी कि हम इंडिया जाकर खेलें. क्योंकि भारत की सरकार ने BCCI को इजाजत नहीं दी, इंडिया को पाकिस्तान में खेलने की. तो वहां भी हमारे मैच बांग्लादेश या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो जाएंगे. तो वर्ल्ड कप भी आराम से हो जाएगा, एशिया कप भी हो जाएगा. फिर (2025 में) जब चैम्पियंस ट्रॉफी आएगी, तब भी ये मॉडल चलेगा.'

बताते चलें, 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट करेगा. नजम ने आगे ये भी कहा कि ये ईगो की लड़ाई नहीं है, बस जैसे को तैसे वाली बात है. बोले,

‘अलबत्ता अगर भारत किसी वक्त ये फैसला करता है कि वो पाकिस्तान में खेलने को तैयार है, फिर तो कोई समस्या ही नहीं है. हम वर्ल्ड कप जाकर इंडिया में खेलेंगे. इंडिया पाकिस्तान आकर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगा. और अगर वो मुमकिन नहीं है, तो फिर इस हाइब्रिड मॉडल को अपना लिया जाए.’

एशिया कप की होस्टिंग पर 2022 से ही बहस चल रही है. BCCI सचिव जय शाह ने कह दिया था कि एशिया कप खेलने भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा. अब पीसीबी भी वर्ल्ड कप को लेकर यही बात भारत को कह रहा है. अब दोनों तरफ की खींचातानी मैच पर भारी ना पड़ जाए. फैन्स तो यहीं चाहते हैं कि मैच हो और भारत में ही हो.

वीडियो: BCCI, PCB के झगड़े में क्या हुआ? एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement