The Lallantop
Advertisement

विराट और रोहित वाली लिस्ट में बाबर की एंट्री

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने T20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं.

Advertisement
new zealand vs pakistan babar azam joins virat and rohit  in rare list becomes fourth player to score 3500 runs in t20is
बाबर आजम ने विराट, रोहित और मार्टिन गप्टिल की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
12 जनवरी 2024 (Published: 18:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 जनवरी को ऑकलैंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का टी20 मैच हुआ. मैच के दौरान पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने T20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के बाद 3500 टी20I रने पूरे करने वाले बाबर चौथे खिलाड़ी बन गए है. विराट के सबसे ज़्यादा 4008 और रोहित के 3853 रन हैं.

मैच में बाबर ने 35 गेंद पर 57 रन बनाए. हालांकि पाकिस्तान 46 रन से हार गया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग की. 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 18वें ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई.

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए. टीम की तरफ से फिन एलन ने 15 गेंदों पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान विलियमसन ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए. वहीं मिशेल ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाए. चेज़ करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से सईम अय्यूब ने 8 गेंदों पर 27 रन बनाए. मोहम्मद रिज़वान ने 14 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए. टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 180 पर सिमट गई. टिम साउदी ने 4 विकेट लिए.

बाबर का इंटरनेशनल करिअर

ख़बर शुरू हुई थी बाबर आज़म के ज़िक्र से. जाते-जाते उनके करिअर के बारे में बात कर लेते हैं. 105 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. करीब 42 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 3542 रन बनाए हैं. इसके अलावा बाबर ने 52 टेस्ट और 117 वनडे मैच भी खेले हैं. 

ये भी पढ़ें- भारत के सपोर्ट में खुलकर उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, लक्षद्वीप पर ऐसा भी क्या बोला कि खलबली मच गई?

वीडियो: बाबर आज़म चैट लीक पर शाहिद अफरीदी की बात सही लगेगी!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement