The Lallantop
Advertisement

रोहित-गंभीर की टीम पर निकला फैन्स का गुस्सा, बोले- 'क्रिकेट इतिहास का सबसे...'

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया भयंकर ट्रोल हो रही है. न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सीरीज में 3-0 के व्हाइटवॉश के बाद. फ़ैन्स Rohit Sharma और Virat Kohli समेत पूरी टीम पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

Advertisement
IND vs NZ, Fans reaction, Test Cricket
न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 17:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम (India vs New Zealand). सोशल मीडिया पर टीम इंडिया भयंकर ट्रोल हो रही है. वजह आपको भी पता होगी. अगर कुछ कंफ्यूजन है तो बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने टेस्ट सीरीज में हमें 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया है. वो भी हमारे ही घर में घुसकर. सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया से उम्मीद थी कि वो वानखेडे टेस्ट में अपनी इज्जत बचा लेंगे. लेकिन यहां जो हुआ, वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक काले दिन या काफी हद तक सबसे काले दिन के तौर पर दर्ज हो गया.

जिस देश में क्रिकेट को इतना प्यार मिलता है, वहां टीम इंडिया की हालत ऐसी रहेगी तो लोगों को गुस्सा आना लाजिमी है. मैच खत्म होते ही या होने से कुछ देर पहले से ही लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पर गुस्से का इजहार करना शुरू कर दिया. क्या रोहित, क्या विराट, क्या कोच गंभीर...हर कोई क्रिकेट फ़ैन्स के निशाने पर रहा. इसी में से कुछ पब्लिक रिएक्शंस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा,

‘ये विश्वास करने लायक नहीं है. भारतीय क्रिकेट इतिहास का ये सबसे काला दिन.’

एक और यूजर ने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा,

‘100 साल में एक बार सीरीज व्हाइटवॉश तो अलाउड है यार.’

एक अन्य यूजर ने टीम इंडिया को ट्रोल करते हुए लिखा,

‘मैं वहां था जब कीवी टीम ने हमें घरेलू मैदान पर 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘अगर सोढ़ी की जगह सैंटनर यह टेस्ट खेल रहे होते तो शायद न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक अपनी फ्लाइट पकड़ चुकी होती.’

एक और यूजर रोहित और विराट की फोटो शेयर कर लिखा,

‘जब खिलाड़ी खेल से बड़े हो जाते हैं तो टीम को नुकसान होता है.’

मैच में क्या हुआ?

मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड अपनी दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई. ऐसे में टीम इंडिया को टारगेट मिला 147 रनों का. उम्मीद थी कि इंडियन टीम इस टारगेट को आसानी से चेज कर लेगी. लेकिन फिर हुआ वही, जो पूरी सीरीज में होता आया है. टॉप ऑर्डर एकदम से फ्लॉप. 13 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा के तौर पर. 11 रन बनाकर वो आउट हो गए. इसके बाद विकेट्स का पतझड़ लग गया. 29 रन तक आधी टीम पविलियन लौट गई. शुभमन एक, विराट एक, यशस्वी पांच और सरफराज एक रन बनाकर आउट हुए.

पंत एक छोर पर ना सिर्फ डटे रहे, बल्कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के बोलर्स की कुटाई भी की. पहले जडेजा और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर उन्होंने टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा. लेकिन 107 के स्कोर पर उनका भी विकेट गिर गया. पंत ने 57 बॉल्स पर 64 रन बनाए. अश्विन आठ रन बनाकर आउट हो गए. जबकि ग्लेन फिलिप्स ने आकाश दीप को जीरो पर बोल्ड मार दिया. फिर एजाज़ पटेल ने सुंदर को बोल्ड मार टीम इंडिया को 121 के स्कोर पर समेट दिया और न्यूज़ीलैंड ने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से परास्त कर दिया.

वीडियो: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को हराकर टीम पर क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement