The Lallantop
Advertisement

चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हुए नीरज चोपड़ा

डिफेंडिंग कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन हैं नीरज चोपड़ा.

Advertisement
Neeraj chopra
नीरज चोट के कारण बाहर (twitter/IOA)
26 जुलाई 2022 (Updated: 26 जुलाई 2022, 13:13 IST)
Updated: 26 जुलाई 2022 13:13 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत की मेडल की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है. मंगलवार, 26 जुलाई को भारत के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है. भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी.

हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना परचम लहराने वाले चोपड़ा को इस इवेंट के दौरान चोट लग गई थी. जिसके बाद वो कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. नीरज की चोट भारत के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इस इवेंट में उनका मेडल लाना पक्का लग रहा था. नीरज ने इससे पहले साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल हासिल किया था.

चोट के कारण हुए बाहर

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण नीरज बर्मिंघम 2022 में अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे. आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया,

‘हमारे ओलंपिक्स चैंपियन नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण बर्मिंघम 2022 में अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे. हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उनके साथ हैं .’

वहीं भारतीय ओलंपिक महासंघ के सचिव श्री राजीव मेहता के मुताबिक नीरज को एक महीने तक के लिए रेस्ट करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा,

‘नीरज चोपड़ा ने मुझे अमेरिका से फोन कर कहा कि फिटनेस चिंताओं के कारण वो बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यूजीन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को उनका MRI स्कैन कराया गया था और इसके आधार पर मेडिकल टीम ने उन्हें एक महीने के आराम की सलाह दी है.’

नीरज ने लहराया था परचम

नीरज चोपड़ा ने रविवार, 24 जुलाई को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीता था. अमेरिका के यूजीन में आयोजित हुई 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर ये मेडल जीता था. गोल्ड मेडल ग्रनाडा के एंडरसन पीटर्स के नाम रहा था. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के दूसरे एथलीट हैं. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जार्ज (Anju Bobby George) ने लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज़ जीता था.

तमगा: भारत के लिए पहला कॉमनवेल्थ मेडल जीतने वाले राशिद अनवर की कहानी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement