The Lallantop
Advertisement

88.77 मीटर का एक थ्रो और नीरज चोपड़ा ने पता है क्या-क्या हासिल कर लिया?

नीरज के दो और साथियों ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement
Neeraj Chopra qualifies for final, DP Manu and Kishore Jena also book spots
नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल (साभार - WAC2023)
pic
पुनीत त्रिपाठी
26 अगस्त 2023 (Updated: 26 अगस्त 2023, 11:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओलंपिक चैंपियन, एशियन चैंपियन, एशियन गेम्स चैंपियन, डायमंड लीग विनर. ये है नीरज चोपड़ा की छोटी-सी सीवी. स्पोर्ट्स की टेकनिकैलिटी से हटकर बताए, तो इस एथलीट ने लगभग सबकुछ जीत लिया है. एक ख़िताब बाकी है और नीरज उसके भी नजदीक पहुंच गए हैं. World Athletics Championships के क्वालिफायर्स में नीरज ने अपने पहले थ्रो में 88.77 मीटर नाप दिया. इस एक थ्रो से कितना कुछ हो गया, ये आपको आगे बताएंगे.

अव्वल तो नीरज ने मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाना है. इस सीजन में नीरज का ये सबसे लंबा थ्रो है. इससे पहले तक उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंका था. पर हंगरी के बुडापेस्ट में नीरज ने 88.77 मीटर का आंकड़ा छू लिया. इसके साथ ही नीरज ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. ये इस सीज़न का दुनिया का तीसरा सबसे लंबा थ्रो भी था. इसके साथ ही नीरज ने क्वालिफायर्स में टॉप भी किया.

क्वालिफाइंग में नीरज को ग्रुप-ए में रखा गया था. इसमें मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और जूलियन पीटर्स भी थे. ग्रुप-बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम और जैकब वाडलेच जैसे स्टार प्लेयर्स मौजूद थे. जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफाइंग मार्क 83 मीटर होता है. बताते चलें, नीरज के अलावा ग्रुप-ए से और किसी भी एथलीट ने ऑटोमेटिकली क्वालिफाई नहीं किया.

नीरज के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबसे लंबा थ्रो फेंका. अरशद नदीम ने 86.79 मीटर की दूरी नापी. वाडलेच (83.5 मीटर) और वेबर (82.39 मीटर) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. बता दें, 2022 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. पिछले साल एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता था.

दो और भारतीय एथलीट्स ने क्वालिफाई किया

नीरज के साथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए DP Manu और Kishor Jena ने भी क्वालिफाई किया है. मनु ने 81.31 मीटर के थ्रो से क्वालिफाई किया. किशोर का 80.55 मीटर का थ्रो काफ़ी था.

वीडियो: नीरज चोपड़ा ने धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में क्या ट्वीट कर दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement