पता है नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में कितने मीटर का थ्रो फेंका?
Neeraj Chopra ने आते ही 89.34 मीटर का भाला गाड़ दिया. ये उनका सीज़न बेस्ट थ्रो था. इससे पहले इस सीज़न में नीरज ने दोहा में 88.36 मीटर का भाला फेंका था.
भारत में सभी को एक एथलीट का इंतज़ार था. नाम नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra). Paris Olympics 2024 के क्वालिफिकेशन राउंड में ही नीरज ने अपना दावा ठोक दिया. नीरज ने सीज़न का अपना बेस्ट थ्रो फेंका. 89.34 मीटर के भाले के साथ नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक्स के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
सभी को उम्मीद थी की नीरज आएंगे और छा जाएंगे. वैसा ही हुआ. नीरज चोपड़ा ने आते ही 89.34 मीटर का भाला गाड़ दिया. ये उनका सीज़न बेस्ट थ्रो था. इससे पहले इस सीज़न में नीरज ने दोहा में 88.36 मीटर का भाला फेंका था. नीरज का पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज का थ्रो टॉप पर रहा.
क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 88.63 का थ्रो फेंका. इसके बाद तीसरे नंबर पर रहे जूलियन वेबर. वेबर ने 87.76 का भाला मारा. पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 का थ्रो कर चौथी पोजीशन पर रहे.
टॉप 12 में और कौन-कौन रहा?केन्या के जूलियस येगो 85.97 के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे. ब्राजील के लुई मॉरसियो 85.91 मीटर के भाले के साथ छठे पर रहे. सातवां स्थान चेक रिपब्लिक के याकूब वॉडलेच रहे. उन्होंने 85.63 मीटर का थ्रो फेंका. फिनलैंड के टोनी केरानेन को 8वां स्थान मिला. उन्होंने 85.27 मीटर का भाला मारा. मोल्डोवा के एंड्रियन मरडारे ने 84.13 मीटर का थ्रो फेंका. वो 9वें स्थान पर रहे. फिनलैंड के ही ओलिवर हेलांडर 10वें स्थान पर रहे. 83.81 मीटर का थ्रो मारा. 11वी पोजीशन पर त्रिनिडाड के केशोर्न वॉलकॉट रहे. उन्होंने 83.02 मीटर का थ्रो मारा. फिनलैंड के लास्सी इटेलाटालो 12वें स्थान पर रहे. 82.91 मीटर का थ्रो फेंका.
इससे पहले भारत के किशोर जेना ने ग्रुप A के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लिया. लेकिन जेना फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए. जेना ने पहला थ्रो 80.73 मीटर का मारा. अगले थ्रो में उन्होंने फाउल कर दिया.
बता दें कि आज पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम का बड़ा मुकाबला है. टीम सेमीफाइनल मैच में आज जर्मनी के सामने होगी. ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 10 बजे खेला जाएगा.
वीडियो: नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वायरल वीडियो में दिल जीत गए!