The Lallantop
X
Advertisement

पहले गले मिले, फिर नवीन ने कोहली के लिए जो कहा, ट्रोल्स को पचेगा नहीं!

IND vs AFG मैच के दौरान विराट और नवीन ना सिर्फ गले मिले, बल्कि हाथ मिलाते हुए उनसे मुस्कुरा कर कुछ बात भी की.

Advertisement
Naveen ul haq, virat kohli, world cup
विराट कोहली से गले मिलने के बाद नवीन ने क्या कहा? (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
12 अक्तूबर 2023 (Updated: 12 अक्तूबर 2023, 11:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) vs नवीन उल हक (Naveen Ul haq). क्रिकेट के मैदान पर पिछले करीब छह महीने से ये राइवलरी चल रही थी. एक दूसरे के फैन्स सोशल मीडिया पर भिड़े रहते थे. आखिरकार ये राइवलरी खत्म हुई 11 अक्टूबर 2023 को. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में. IND vs AFG के बीच world cup मैच के दौरान विराट और नवीन ना सिर्फ गले मिले, बल्कि मुस्कुराते हुए बात कही.

बस तभी से फैन्स को उत्सुकता हो गई कि दोनों के बीच क्या बात हुई? अब इसका खुलासा खुद नवीन उल हक ने किया है. नवीन ने कहा है कि विराट कोहली ना सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. मैच के बाद नवीन ने कहा,

‘विराट बहुत अच्छे प्लेयर और साथ ही बेहतरीन इंसान हैं. कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए. मैंने भी उनसे कहा कि हां ये बाते खत्म हो गई हैं. मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था.’

मैच के दौरान स्टेडियम में आया क्राउड लगातार नवीन को ट्रोल कर रहा था. जब नवीन बैटिंग करने आए तब भी क्राउड की तरफ से लगातार कोहली-कोहली के नारे लगाए गए. जबकि उनकी बॉलिंग के दौरान भी ऐसा ही हो रहा था. क्राउड की तरफ से ट्रोल किए जाने को लेकर नवीन ने कहा,

‘हम इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचते हैं. भीड़ जिसका नाम लेना चाहती है, उनका नाम लेती है. यह उनका घरेलू मैदान है और दर्शक अपनी होम टीम और होमटाउन के लड़के का सपोर्ट करेंगे ही.’

ये भी पढ़ें: नवीन से गले मिल, विराट ने क्राउड से क्या कहा जो भयानक वायरल है?

मैच के दौरान नवीन को लगातार ट्रोल होते देख कोहली ने एक बार नॉन-स्ट्राइकर एंड से चलकर लोगों से इसे रोकने की अपील कर डाली. उनका ये वीडियो भी वायरल हो गया.
 

दरअसल, IPL 2023 में 1 मई को बेंगलुरु और लखनऊ के बीच मैच हुआ था. इस मैच में दोनों प्लेयर्स भिड़ गए थे. झगड़े में LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर भी शामिल हुए थे. बात आगे बढ़ी और सोशल मीडिया तक पहुंची. दोनों प्लेयर्स की तरफ से क्रिप्टिक पोस्ट्स और स्टोरीज़ आईं. तबसे नवीन लगातार ट्रोल्स के निशाने पर थे. हालांकि, अब इस राइवलरी के खत्म होने के बाद नवीन चैन की सांस ले सकेंगे.

वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement