The Lallantop
Advertisement

‘यशस्वी जायसवाल से सीखने की कोशिश...’, नासिर हुसैन की ये बात इंग्लैंड टीम को चुभ जाएगी

नासिर ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड की टीम ड्रेसिंग रूम में जाकर खुद का आंकलन कर रही होगी.

Advertisement
Nasser Hussain on ben duckett Yashasvi Jaiswal has learnt from his upbringing
नासिर ने कहा इंग्लैंड की टीम को जायसवाल को देखना चाहिए और सीखना चाहिए. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
19 फ़रवरी 2024 (Published: 23:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजकोट टेस्ट में हार के बाद से इंग्लिश टीम के प्रदर्शन की आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं, कुछ खिलाड़ियों के बयान को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है. इंग्लैंड के प्लेयर्स की आलोचना अब खुद उनके पूर्व क्रिकेटर्स कर रहे हैं. माइकल वॉन के बाद अब नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) को खरी-खरी सुना दी है.  

Sky Sports Cricket से बात करते हुए नासिर हुसैन ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के बारे में कहा,

“यशस्वी ने अपनी कड़ी मेहनत और परवरिश से सीखा है. उन्होंने आप से नहीं सीखा (बेन डकेट के बयान पर). वो IPL से सीखे हैं. आपको उन्हें देखना चाहिए और सीखना चाहिए.”

नासिर ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड की टीम ड्रेसिंग रूम में जाकर खुद का आकलन कर रही होगी. और यशस्वी से सीखने की कोशिश कर रही होगी.

इससे पहले माइकल वॉन ने भी बेन डकेट के बयान के बाद प्रतिक्रिया दी थी. वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा था,

“डकेट का मानना है कि यशस्वी जायसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके लिए उनकी टीम को क्रेडिट मिलना चाहिए. वो ऐसे बोल रहे जैसे कि इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने कभी आक्रामक शॉट नहीं खेला हो.”

डकेट क्यों रेले जा रहे हैं?

दरअसल, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट मैच के तीसरे दिन अटैकिंग बैटिंग की थी. नतीजा ये हुआ कि भारत ने चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए पहाड़ जैसा टारगेट तान दिया. इंग्लैंड 434 रनों से मैच हार गई. यशस्वी की बैटिंग पर डकेट ने कहा था कि इंग्लैंड के खेलने के तरीके ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को तेज खेलने के लिए प्रेरित किया है. वो Bazball की ओर इशारा कर रहे थे. डकेट ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था,

“जब आप विपक्षी प्लेयर्स को इस तरह खेलते देखते हैं, ऐसा लगता है कि हमें इस बात का क्रेडिट लेना चाहिए कि ये लोग बाक़ी लोगों से अलग तरीके से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. बाक़ी प्लेयर्स, टीम्स को ऐसे अटैकिंग क्रिकेट खेलते देखना उत्साह बढ़ाने वाला है.”

बताते चलें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे है. हैदराबाद में पहला मैच हारने के बाद भारत ने वाइजैग और राजकोट टेस्ट में जीत हासिल की. सीरीज का अगला मैच 23 फरवरी से रांची में होगा. इस मैच के लिए पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है.

वीडियो: बेन स्टोक्स मैच हार बोले, इंडिया के साथ हमने सही किया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement