The Lallantop
Advertisement

धोनी फिर बन जाएं CSK के कप्तान क्योंकि रुतुराज की कप्तानी में...

महेंद्र सिंह धोनी IPL2025 में खेलेंगे. IPL रिटेंशन के बाद ये बात तो पक्की हो गई. लेकिन क्या वो CSK की कप्तानी करेंगे? फ़्रैंचाइज़ की ओर से अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन संजय मांजरेकर चाहते हैं कि ऐसा ही हो.

Advertisement
MS Dhoni
धोनी को फिर करनी चाहिए CSK की कप्तानी? (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
2 नवंबर 2024 (Updated: 2 नवंबर 2024, 19:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 Auction से पहले, सभी फ़्रैंचाइज़ ने अपने रिटेंशन पूरे कर लिए हैं. और इन रिटेंशंस पर खूब चर्चा हो रही है. तमाम बड़े नामों के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी रिटेन हो चुके हैं. CSK ने धोनी को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया. और अब पूर्व क्रिकेटर्स चाहते हैं कि धोनी फिर से CSK की कप्तानी करें.

बता दें कि धोनी अनकैप्ड प्लेयर कैटेगरी में रिटेन हुए हैं. BCCI ने रिटेंशन से पहले जो नियम बताए थे, उनमें एक नियम ये भी था कि अगर कोई प्लेयर पांच साल पहले रिटायर हो चुका है, तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा. CSK ने धोनी के साथ रुतुराज गायकवाड़, मतीशा पतिराना, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा को भी रिटेन किया है. धोनी IPL2024 शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी से हट गए थे.

यह भी पढ़ें: चोट से तो... मयंक यादव को लखनऊ ने इसलिए दे डाले 11 करोड़ रुपये!

उन्होंने ये जिम्मा रुतुराज को सौंप दिया था. रुतुराज की कप्तानी में टीम प्ले-ऑफ़ तक नहीं जा पाई. और अब रिटेंशन के बाद, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर चाहते हैं कि धोनी फिर से CSK को लीड करें. उनकी कप्तानी टूर्नामेंट को इंट्रेस्टिंग बना देती है. स्टार स्पोर्ट्स पर संजय बोले,

'धोनी को IPL2025 में CSK की कप्तानी करनी चाहिए. बीते सीजन वह रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेले थे. इसे देखना बहुत मजेदार नहीं था. अगर धोनी बैटिंग ना भी करें, तो भी वह एक कप्तान और विकेट-कीपर के रूप में CSK पर ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं.'

धोनी के रिटेंशन पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने भी कॉमेंट किया. कैफ़ बोले,

'CSK ने बढ़िया गेम खेला. उन्होंने 10-15 करोड़ बचा लिए हैं. मैं सोचता हूं कि हम सारे इमोशंस में फंस गए थे इसीलिए ये नियम वापस लाया गया. हम चाहते थे कि धोनी एक और सीज़न खेलें. मैं सोचता हूं कि CSK ने बहुत स्मार्ट खेला. वह कम पैसे ले रहे हैं, इससे CSK को ऑक्शन में बड़े प्लेयर्स साइन करने में मदद मिलेगी.'

धोनी बीते सीजन घुटने में दिक्कतों के साथ खेले थे. उन्होंने इसी के चलते बैटिंग ऑर्डर में बहुत नीचे खेलना पसंद किया. हालांकि, इसके बावजूद बीता सीजन स्ट्राइक रेट के लिहाज़ से धोनी के लिए बेस्ट रहा. घुटने की चोट के चलते उन्हें दौड़ने में तकलीफ़ हो रही थी. इसे देखते हुए धोनी बहुत बाद में आकर, बस बाउंड्रीज़ में डील कर रहे थे. उन्होंने तमाम बोलर्स को खूब धुना. और शुरुआती कुछ पारियों में तो धोनी आउट ही नहीं हो रहे थे.

IPL2025 रिटेंशन से पहले उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि वह कुछ और सीजन खेलना चाहते हैं. धोनी बोले थे कि जैसे हम बचपन में सुबह से शाम तक बस खेलना चाहते थे, अब मैं वैसा ही कुछ चाहता हूं. जब तक खेल पाऊंगा खेलने की इच्छा है.

वीडियो: मुंबई इंडियंस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोहित शर्मा क्यो बोल गए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement