The Lallantop
X
Advertisement

धोनी कप्तान नहीं... माही पर अश्विन के दावे से सहमत होंगे फ़ैन्स?

माही की ऐसी तारीफ़ पहले कभी सुनी थी क्या!

Advertisement
Ashwin, Dhoni
अश्विन ने धोनी को बताया फ़िल्म डायरेक्टर (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
4 अक्तूबर 2023 (Published: 20:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी. क्रिकेट में कप्तानी का जब भी ज़िक्र होता है, इनकी बात जरूर होती है. तीन ICC इवेंट्स के साथ धोनी पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी कप्तानी और खेल से सैकड़ों प्लेयर्स को प्रेरित भी किया है. तमाम ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्हें लगातार मौके देकर धोनी ने स्टार्स में बदला. साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब वह सिर्फ़ IPL में दिखते हैं.

हालांकि, इसके बाद भी वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं. धोनी पर ना सिर्फ़ फ़ैन्स बल्कि क्रिकेटर्स भी अक्सर ही बात करते हैं. और इसी कड़ी में उनके अंडर खेले रविचंद्रन अश्विन ने भी धोनी पर कॉमेंट किया है. एक यूट्यूब वीडियो में बात करते हुए अश्विन ने हर्षा भोगले से कहा,

'धोनी एक कप्तान नहीं हैं, वह एक डायरेक्टर हैं. वह असल में एक बहुत, बहुत अच्छे मूवी डायरेक्टर हैं. वह खेल के डायरेक्टर जैसे ही हैं. मूवी डायरेक्टर क्या करता है? वह कैरेक्टर्स पकड़ता है और फिर उस कैरेक्टर के लिए सटीक लोगों को लाता है.

इसलिए, मैं सोचता हूं कि अपने दिमाग में धोनी एक कैरेक्टर पकड़ते हैं, उन्हें पता होता कि यह कैरेक्टर कहां फ़िट होता है, इस कैरेक्टर के लिए बंदा कौन होगा और फिर वह उस बंदे को एकदम वही हालात देते हैं, जिसमें वह अपना रोल प्ले कर सके. मेरा मानना है कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना के साथ ऐसा ही किया था.'

अश्विन साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था. साथ ही उन्होंने धोनी के अंडर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी जीती थी. इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स में भी धोनी की कप्तानी में खेले थे. अश्विन ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में कुछ ही मैच खेले थे. हालांकि 2015 में मामला बदला, उन्होंने भारत के लिए आठ मैच में 13 विकेट्स निकाले थे.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के महारथी: जब सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप को अपना बना लिया!

2019 वर्ल्ड कप में अश्विन नहीं खेले. टीम इंडिया ने इस इवेंट में कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल को अश्विन पर तरजीह दी थी. और फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अश्विन को शुरुआती टीम में नहीं रखा गया था. BCCI ने इस इवेंट के लिए कुलदीप, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को चुना था. लेकिन Asia Cup 2023 के दौरान अक्षर को चोट लग गई. जिसके बाद अश्विन को उनकी जगह वर्ल्ड कप टीम में चुना गया. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ घर में हुई वनडे सीरीज़ में भी खेले थे.

अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में चुनने पर बहुत सी बातें हुई थीं. इस पर तमाम लोगों ने कॉमेंट्स किए थे. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस पर बात की है. इंडिया टुडे से बात करते हुए वह बोले,

‘वह एक कमाल के स्पिनर हैं. वह शायद दुनिया के बेस्ट ऑफ़-स्पिनर हैं. साथ ही, वह भारत के बेस्ट स्पिनर भी हैं. मैं हमेशा ही सोचता हूं कि इस फ़ॉर्मेट में स्पेशलिस्ट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. यह एक बहुत अच्छा फैसला है. शायद यह संयोग है कि अक्षर पटेल चोट के चलते बाहर हो गए. लेकिन मैं सोचता हूं कि यह एक बहुत अच्छा फैसला है.’

भारत अपने वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ करेगा. यह मैच रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

वीडियो: रिजवान हुए अजीबो-गरीब तरीके से रन-आउट, अश्विन ने पूरा माजरा समझा दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement