मैथ्यू हेडेन ने बताया धोनी को कैसे दिलाएं गुस्सा और किससे रेस में हार जाते प्राइम माही!
महेंद्र सिंह धोनी. इनके बारे में जितनी बात हो, कम ही रहेगी. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी धोनी लगातार चर्चा में बने रहते हैं. अब धोनी को चर्चा में लाए हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपनर मैथ्यू हेडेन.
महेंद्र सिंह धोनी. इनके बारे में जितनी बात हो, कम ही रहेगी. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी धोनी लगातार चर्चा में बने रहते हैं. अब धोनी को चर्चा में लाए हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपनर मैथ्यू हेडेन. 90 के दशक के भारतीय बच्चों से पूछेंगे, तो सबसे ज्यादा डरावने ऑस्ट्रेलियंस में से एक. हेडेन ने 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम को खूब परेशान किया था.
फिर चाहे वो टेस्ट सीरीज़ हो या वनडे, हेडेन लगातार भारत पर भारी पड़े. 2003 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल में टीम इंडिया को हराने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम में भी हेडेन का बड़ा रोल था. हालांकि बाद में वह इंडियन प्रीमियर लीग में CSK के लिए भी खेले. इस टीम के लिए खेल हेडेन ने इंडिया में फ़ैन्स भी कमाए. हेडेन ने 2008 में पंजाब किंग्स के खिलाफ़ मैच से IPL डेब्यू किया था.
# MS Dhoni Angryहेडेन ने इस लीग में अपना आखिरी मैच 2010 में खेला. ESPN क्रिकइंफ़ो से बात करते हुए हेडेन ने इन्हीं दिनों पर बात की. हेडेन ने इसी बातचीत में बताया कि धोनी किस बात से इरीटेट होते थे. वह बोले,
'वैसे तो एमएस धोनी को गुस्सा नहीं आता था. लेकिन अगर आप उन्हें गुस्सा दिलाना चाहते हैं. तो बस फ़ील्डिंग में गड़बड़ कर दीजिए. फ़ील्डिंग सही से ना करिए और फिर एक-दो बार उनकी ओर देख लीजिए. तब जान पाएंगे कि ये सही नहीं हो रहा.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए ऑस्ट्रेलिया में 'VIP' व्यवस्था, प्लेयर्स की परेशानी खत्म ना हो रही!
इस बातचीत में हेडेन से ये भी पूछा गया कि क्या माइक हसी, प्राइम धोनी को 100 मीटर रेस में हरा देंगे. जवाब में हेडेन ने हां कर दी. साथ ही उन्होंने सबसे मजेदार स्लेज़र यानी मैदान पर मौज लेने वाले क्रिकेटर का भी नाम लिया. वह बोले,
'मुझे हरभजन सिंह के साथ खींचतान में हमेशा मजा आया. वह बहुत सही थे.'
बता दें कि हेडेन और भज्जी दोनों ही IPL में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. हालांकि अब यह दोनों ही क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. जबकि धोनी अब भी CSK के कप्तान हैं. इस बार ऑक्शन से पहले CSK ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूज़ीलैंड के स्टार काएल जेमिसन को रिलीज़ कर दिया है. जबकि अंबाती राडुयु भी अब पीली जर्सी में नहीं दिखेंगे. IPL2024 से पहले दुबई में ऑक्शन होंगे.
यह भी पढ़ें: रोहित थोड़े मोटे लेकिन... हिटमैन की फ़िटनेस एकदम विराट जैसी?
ऑक्शंस का रोस्टर आ चुका है. कुल 333 क्रिकेटर्स का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है. 19 दिसंबर को होने वाले इस ऑक्शन में 214 भारतीय जबकि 119 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. विदेशियों में दो प्लेयर्स असोसिएट देशों से आते हैं.
इसमें टोटल 116 प्लेयर्स ऐसे हैं जो इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. जबकि 215 ऐसे हैं जिन्होंने डेब्यू नहीं किया. बचे हुए दो प्लेयर्स असोसिएट देशों से आते हैं. टीम्स के पास अभी 77 स्लॉट्स खाली हैं. जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. ऑक्शन में सबसे बड़ी रिज़र्व प्राइस दो करोड़ है. इस कैटेगरी में 23 प्लेयर्स का नाम है. जबकि 13 प्लेयर्स ने अपना नाम 1.5 करोड़ वाली लिस्ट में डाला है.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?