एम एस धोनी ने RR vs CSK के बाद क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स ने एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया.
Advertisement
राजस्थान रॉयल्स ने MS Dhoni की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया. सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में संजू सैमसन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और पहले ही बॉल से मैच में दबदबा बनाए रखा. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में चेन्नई के कैप्टन धोनी ने यशस्वी जायसवाल और मथीश पतिराना के प्रदर्शन पर कुछ ख़ास कहा है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 202 रन टांग दिए. ऐसा इस सीज़न पहली बार हुआ है, जब किसी भी टीम ने इस स्टेडियम पर 200 से ज्यादा रन्स बनाए हो. देखिए वीडियो