The Lallantop
X
Advertisement

सर जडेजा को धोनी 10 साल पहले पहचान गए थे! पुराना ट्वीट हचक के वायरल हो रहा

सर जडेजा...नाम याद रखना!

Advertisement
MS Dhoni 10 year old tweet praising Sir Jadeja goes viral
धोनी का दस साल पुराना ट्वीट वायरल (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
30 मई 2023 (Updated: 30 मई 2023, 12:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने नाम कर लिया है. CSK की ये पांचवीं IPL ट्रॉफी है. इसके साथ ही CSK ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. CSK की इस जीत के बाद एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है. जिसमें उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तारीफ की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ये ट्वीट 9 अप्रैल, 2013 का है. ट्वीट में धोनी ने लिखा है,

“भगवान ने महसूस किया कि रजनी सर बूढ़े हो रहे हैं इसलिए उन्होंने सर रविंद्र जडेजा को बनाया.”

CSK को IPL 2023 की ट्रॉफी जिताने में रविंद्र जडेजा ने काफी अहम रोल निभाया है. जडेजा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर CSK को जीत दिलाई. जिसके बाद से जडेजा की खूब तारीफ हो रही है.

मैच के बाद जडेजा और धोनी की एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है. फोटो में एमएस धोनी रविंद्र जडेजा को अपने कंधे पर उठाए हुए हैं.

रिटायरमेंट पर क्या बोले धोनी?

चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार IPL चैंपियन बनने के तुरंत बाद हर्षा भोगले ने धोनी से उनके भविष्य पर सवाल पूछा. धोनी जवाब देते हुए बोले,

'अगर आप परिस्थिति के हिसाब से देखें, तो ये रिटायरमेंट अनाउंस करने का बेस्ट टाइम है. यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मैं शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं. लेकिन मेरे लिए कठिन काम ये है कि मैं नौ महीने कड़ी मेहनत कर एक और IPL सीजन खेलने की कोशिश करूं. शरीर का हाल देखना होगा.'

धोनी ने आगे कहा कि वह एक और सीजन खेलकर फ़ैन्स को तोहफ़ा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

'CSK फ़ैन्स से मुझे जितना प्यार मिला है, मेरा एक और सीजन खेलना उनके लिए एक तोहफ़ा होगा. जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और इमोशन दिखाया है, मुझे उनके लिए यह करना ही होगा. ये मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है. यह यहीं से शुरू हुआ था और पूरा स्टेडियम मेरा नाम लेकर चिल्ला रहा था. यही सेम चीज चेन्नई में भी हुई, वापस आकर जितना भी खेल सकूं, अच्छा होगा.'

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो CSK ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. गुजरात के लिए साइ सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम ने बीस ओवर्स में 214 रन बनाए. और फिर दूसरी इनिंग्स की शुरुआत में ही बारिश आ गई.

जिसके बाद चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर्स में 171 का टार्गेट मिला. टीम ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को यादगार जीत दिलाई.

वीडियो: धोनी के छक्कों से लेकर शुभमन गिल के शतक तक, IPL 2023 के ना भूल पाने वाले मोमेंटस

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement