Asia Cup 2023 Final: सिराज ने बता दिया, 16 बॉल में कैसे लिए पांच विकेट्स!
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. लेकिन उन्होंने सारा ईनाम ग्राउंड्समेन को दे दिया.
Mohammed Siraj. टीम इंडिया के इस पेसर ने पूरे देश का दिल जीत लिया. Asia Cup 2023 Final में सिराज ने शानदार बॉलिंग कर भारत को मैच जिताया. छह विकेट लेने पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने मैच के बाद बताया, उन्होंने ये कारनामा कैसे किया. साथ ही, उन्होंने टीम के दो प्लेयर्स की तारीफ भी की है. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन के दौरान सिराज ने कहा,
'मैं कुछ वक्त से अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं. पिछले दो मैच में बल्लेबाज़ सिर्फ बीट हो रहे थे, आज बल्ले का एज भी मिला. मैंने सिर्फ अच्छे एरिया में बॉलिंग करने की कोशिश की. इस विकेट पर आखिरी दो मैच में बॉल सीम हो रही थी. आज स्विंग हुई. इसलिए मैंने सोचा बल्लेबाज़ों को ज्यादा से ज्यादा खेलने पर मजबूर किया जाए. चूंकि स्विंग थी, इसलिए मैंने बॉल को ऊपर पिच कराने की कोशिश की. मैंने इस प्लान को अपनाया और सफलता मिली.'
सिराज ने पिच पर बात करते हुए कहा कि पिच में थोड़ी नमी भी थी. सिराज ने बुमराह और हार्दिक के साथ बॉलिंग करने पर भी अपनी बात रखी. कहा,
'जब फास्ट बॉलर्स की बॉन्डिंग अच्छी होती है, बल्लेबाज़ों पर प्रेशर बनता है. दूसरे एंड से हमें विकेट्स मिलते हैं. इससे पूरी टीम को फायदा मिलता है.'
सिराज ने अपना पूरा कैश प्राइज़ ग्राउंड्समेन को दे दिया. सिराज के हिसाब से ये लोग इस अवार्ड को डिज़र्व करते हैं. अगर ग्राउंड्समेन नहीं होते, ये टूर्नामेंट सफल नहीं होता.
ये भी पढ़ें - सिराज ने श्रीलंका को ऑल आउट करने के बाद बताया, प्लान क्या था!
सिराज को कितने पैसे मिले?सात ओवर, एक मेडेन, 21 रन और छह विकेट. ऑनेस्टली, प्लेयर ऑफ द मैच की दौड़ में और कोई था ही नहीं. सिराज को इस प्रदर्शन के लिए 5,000 यूएस डॉलर्स का इनाम मिला. ये लगभग 4 लाख 15 हज़ार रुपये होते हैं. ये पूरा पैसा सिराज ने ग्राउंड्समेन को दे दिया.
ये भी पढ़ें - सिराज की बॉलिंग पर वसीम जाफर और इरफान पठान का ट्वीट दिल खुश कर देगा!
मैच की समरीकोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये फाइनल खेला जा रहा था. दसुन शनाका ने टॉस जीता, और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. भारत के लिए बुमराह ने पहला विकेट झटका. फिर सिराज ने आधे से ज्यादा बल्लेबाज़ों को वापस भेज दिया. सिराज जब रुके, हार्दिक ने मोर्चा संभाल लिया. 16वें ओवर में श्रीलंका टीम 50 रन तक पहुंची थी, और सारे विकेट्स गंवा चुकी थी. कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 17 रन बनाए.
51 का टार्गेट. शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा नहीं, ईशान किशन खेलने आए. शुभमन ने 27 और ईशान ने 23 रन बनाए. 51 रन तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 37 बॉल लगे. ये किसी भी एशिया कप फाइनल का सबसे छोटा चेज़ था. अब टीम इंडिया को घर में तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलनी है. अगले हफ़्ते शुरू हो रही ये सीरीज़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी.
वीडियो: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बुरे रिकॉर्ड बन गए